मुख्यमंत्री मनोहर लाल रविवार  28 जनवरी को करनाल प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री दोपहर बाद 3 बजे शहर के वार्ड नंबर 11 की जनता से जन संवाद करेंगे और उनकी समस्याओं का निवारण करेंगे।

मुख्यमंत्री इसके बाद सायं करीब 4.30 बजे बांसो गेट स्थित श्री श्री 1008 संत दुर्बलनाथ जी महाराज की नवनिर्मित प्रतिमा का अनावरण करेंगे। मुख्यमंत्री  के कार्यक्रम को लेकर उपायुक्त अनीश यादव ने शनिवार को प्रशासनिक अधिकारियों की टीम के साथ कार्यक्रम स्थलों का दौरा किया और प्रबंधों का जायजा लिया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश।

उपायुक्त सबसे पहले वार्ड नंबर 11 स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल मॉडल टाउन के प्रांगण में आयोजित होने वाले जन संवाद के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और वहां पर प्रबंधों का जायजा लिया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उपायुक्त इसके बाद बांसों गेट करनाल स्थित श्री श्री 1008 संत दुर्बलनाथ जी महाराज की नवनिर्मित प्रतिमा के अनावरण के लिए आयोजित होने वाले कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और वहां पर भी प्रबंधों का जायजा लिया तथा अधिकारियों को निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन, एसडीएम करनाल अनुभव मेहता डीएसपी वीर सिंह, एसडीएम घरौंडा अदिति, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता धर्मवीर सिंह, नगर निगम की कार्यकारी अभियंता मोनिका शर्मा, वार्ड नम्बर 11 की पार्षद रमनजीत कौर, पार्षद प्रतिनिधि गिनी, पार्षद विकास तंवर, पार्षद युद्धवीर सैनी, खटीक समाज के प्रधान राजकुमार सहित अन्य विभागों के अधिकारी तथा बांसों गेट से संस्था के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *