हरियाणा सरकार मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रक्षाबंधन के पावन अवसर पर ग्रामीण चौकीदारों को नायाब तोहफा देते हुए कई अहम घोषणाएं की है।

अब चौकीदारों को 11000 रुपए मानदेय व शेयर  4000 हजार रुपए वर्दी भत्ता एवं हर 5 साल के बाद साईकिल मिलेगी। इसके अलावा चौकीदारों को 1000 रुपए लाठी एवं बैट्री के लिए सालाना मिलेंगे।

वर्तमान हरियाणा सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन का कार्य किया है और सभी सफाई कर्मचारी एवं अन्य वर्करों का मानदेय हर माह समय पर मिलना सुनिश्चित किया है। परिवार पहचान पत्र के माध्यम से स्वत: ही नवीनतम आंकड़े मिल रहे है।

पीपीपी से बीपीएल राशन कार्ड बनाने, वृद्धावस्था पैंशन, आयुषमान भारत योजना के कार्ड बनाने जैसे कार्य भी किए जा रहे हंै। इस योजना का ग्रामीणों को सीधा लाभ मिल रहा है और नागरिकों में खुशी का माहौल है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण चौकीदार गांव की ईकाई में अहम कड़ी होता है।

चौकीदार से जन्म एवं मृत्यु पंजीकरण के अलावा अब शादी पंजीकरण कार्य में भी पूर्ण सहयोग लिया जाता है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने घोषणा की है कि मृत्यु पंजीकरण की राशि 300 रुपए की बजाय 400 रुपए हर माह चौकीदारों को मिलेगी।

चौकीदारों के मानदेय के लिए ऑनलाईन व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए चौकीदार ग्राम सचिवालय एवं पंचायत घर में ऑनलाईन बटन दबाकर अपनी हाजिरी सुनिश्चित करेंगे ताकि उन्हें मानदेय हर माह समय पर मिल सके।

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि इसके साथ-साथ मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ग्रामीण चौकीदारों के लिए बहुत सी घोषणाएं की है जैसे कि चौकीदारों को बढ़ा हुआ मानदेय अक्तूबर 2023 से लागू होगा और नवम्बर माह के मानदेय में मिलेगा।

ग्रामीण चौकीदारों की आकस्मिक मृत्यु होने पर 5 लाख रुपए की राशि का लाभ उनके परिजनों को दिया जाएगा, ग्रामीण चौकीदारों को आंगनवाड़ी कार्यकताओं की तर्ज पर सेवानिवृति के दौरान एकमुश्त 2 लाख रुपए का लाभ दिया जाएगा।

इसके अलावा चौकीदारों को ईपीएफ योजना के तहत 12 प्रतिशत स्वंय वहन करना होता है और 12 प्रतिशत हिस्सा सरकार की ओर से जमा करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जो गांव नगर निगम में आ जाते हैं उनके ग्रामीण चौकीदारों को योग्यता अनुसार अन्य पदों पर समायोजित किया जाएगा। यह निर्णय चौकीदारों के लिए बहुत ही कारगर साबित होगा।

इस दौरान भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग, मंडल अध्यक्ष विपुल गर्ग, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण शर्मा पिन्नी, मंडल महामंत्री प्रियंक शर्मा, सीएम विंडो सदस्य अशोक मेंहदीरत्ता, परदुमन सिंह लाड्डी, प्रधान मनोज गुप्ता, अंकित गोयल व सुनील तेलीपुरा उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *