पलवल/समृद्धि पाराशर: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल पलवल में पहुंचे हैं। वे जन-संवाद कार्यक्रम में लोगों से सीधे रुबरू होंगे। ग्रामीणों की समस्याएं तो सुनेंगे ही, साथ में सरकार की योजनाओं की जानकारी देंगे। मुख्यमंत्री ग्रामीण क्षेत्र में हैं और वे चारपाई व मूढ़ों पर बैठकर ग्रामीणों से संवाद कर रहे हैं। बागपुर गोविंद सिंह फार्म में मुख्यमंत्री के साथ जन-संवाद कार्यक्रम में विधायक दीपक मंगला, विधायक प्रवीण डागर समेत भाजपा नेता मौजूद रहे। अब सीएम धतीर गांव में पहुंचे हैं।

बागपुर गांव में सीएम ने की ये घोषणाएं

परिवार पहचान पत्र के जरिए नया डाटा इकट्ठा किया। बागपुर गांव में पहले 500 राशन कार्ड थे आज ये संख्या 1328 तक पहुंची।
सोलडा की सड़क के लिए 4.15 करोड़, बागपुर की सड़कों लिए 2.10 करोड़ रुपए मंजूर
बागपुर के प्राइमरी स्कूल को मिडिल स्कूल तक किया जाएगा अपग्रेड
जिला परिषद बस क्यू शेल्टर का कराएगा निर्माण, फिरनी बनेगी
गांव की अनुसुचित चौपाल का नवीनीकरण, 2 सेल्फ हेल्प ग्रुप से महिलाओं देंगे रोजगार
बल्लभगढ़ और पलवल से बागपुर तक चलेगी रोडवेज बस।

उलेखनीय है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल 12 से 14 अप्रैल तक जिला पलवल में ही रहेंगे। इस दौरान वे दर्जनभर गांवों में जन-संवाद के दौरान लोगों की समस्याएं सुनकर उनके समाधान करने के अलावा धार्मिक स्थल व गऊशाला का भी दौरा करेंगे।

दौरा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री 12 अप्रैल को गांव बागपुर गोविंद सिंह फार्म पहुंचे। यहां पर जन संवाद कर लोगों की समस्याएं सुनी। इसके पश्चात मुख्यमंत्री मनोहर लाल ग्राम सचिवालय धतीर में जन संवाद करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर बाद किसान भवन मंडकोला में ग्रामीणों के बीच होंगे। इसके बाद हथीन के बाबा फार्म और कुंडा मंदिर भी जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *