हरियाणा के करनाल में फुसगढ़ गोशाला प्रकरण के एक महीने बाद आखिर CM मनोहर लाल को गौ माता की याद आ गई। सोमवार सुबह CM मनोहर लाल गौवंश को हरा चारा और गुड़ खिलाने गोशाला पहुंचे। CM इस प्रकरण के दौरान 2 बार करनाल आ चुके हैं, लेकिन उन्होंने गोशाला का दौरा तक नहीं किया।
सोमवार सुबह CM मनोहर लाल ने गोशाला में व्यवस्थाओं का जायजा लिया और पूरे प्रकरण पर अधिकारियों से जानकारी भी ली। सीएम ने चारा, पानी, बिजली समेत अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।
सीएम ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि गोशाला में 45 गायों की हत्या बड़ी दुखदायी है। पुलिस इस मामले को लेकर अभी जांच कर रही है। अभी तक 4 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं और 3 आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस प्रयास कर रही है। जो लोग मृत पशुओं का व्यापार करते हैं, उनकी मिलीभगत से यह हुआ होगा। पूरे मामले में षड्यंत्र की बू आ रही है, कहीं न कहीं मुनाफे के लिए गौवंश को जहर देकर मारा गया है। आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा।