रोहतक/समृद्धि पराशर: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल रोहतक पहुंच गए हैं। यहां वे थोड़ी देर में पद्मश्री किशन दास और स्वर्गीय चौधरी चांदराम के स्टैच्यू का अनावरण करेंगे।
CM के दौरे को लेकर डीसी ने धारा 144 लागू की है। रोहतक के कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद सीएम सोनीपत के लिए रवाना होंगे।
DC अजय कुमार ने अपराध प्रक्रिया नियमावली 1973 की धारा-144 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल के दौरा कार्यक्रम के दौरान नगर निगम की परिधि में ड्रोन उड़ाने, ग्लाइडर्स व मानवरहित उड़ने वाली अन्य वस्तुओं, एरियल कवरेज, रिमोट नियंत्रित एयरक्राफ्टस, उड़ने वाले कैमरे, क्वाडकोपर, हेलीकैम के प्रयोग पर पाबंदी लगाई
आम आदमी पार्टी हरियाणा के प्रदेश संयुक्त सचिव लवलीन टुटेजा को लेकर नजरबंद किया गया। आम आदमी पार्टी रोहतक दौरे के दौरान मुख्यमंत्री से सवाल पूछने की घोषणा कर चुकी थी, जिसके कारण यह कार्रवाई की जा रही है।