कांग्रेस के जिला संयोजक त्रिलोचन सिंह ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री रोजगार प्रदान करने के लिए कोई घोषणा नहीं कर रहे। सीएम दो दिन करनाल दौरे पर रहे, लेकिन केवल उदघाटनों और पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलने में समय पास कर चले गए। हरियाणा के युवाओं को रोजगार की जरूरत है। उन्होंने कहा कि करनाल को चमड़ा उद्योग हब और चावल उद्योग हब बनाया जाना चाहिए। करनाल जिले से चावल पूरे देश के साथ-साथ दुनिया में भी निर्यात होता है। इसी प्रकार करनाल का चमड़ा उद्योग भी काफी पुराना है। उन्नत किस्म के चमड़े के जूतों का यहां निर्माण होता है। त्रिलोचन सिंह ने कहा कि सीएम मनोहर लाल करनाल से विधायक भी हैं। उन्हें करनाल के युवाओं और व्यापारियों के हितों का भी ध्यान रखना चाहिए। विकास कार्योंे के नाम पर झूठी वाहवाही लूटने की बजाए धरातल पर करनालवासियों के काम किए जाएं। कांग्रेस जिला संयोजक त्रिलोचन सिंह ने कहा कि जब करनाल में कल्पना चावला मेडिकल कालेज अस्पताल का निर्माण हुआ तो लोगों को काफी उम्मीदें थे यहां उन्हें बढिय़ा इलाज मिलेगा। खेद की बात है कि यह कालेज केवल सफेद हाथी बनकर रह गया है। कल्पना चावला मेडिकल कालेज डाक्टरों व उपकरणों की कमी से जूझ रहा है। नागरिक अस्पताल में भी डाक्टरों की कमी है। उन्होंने कहा कि सीएम मनोहर लाल जनता को मूलभूत सुविधाएं देने की दिशा में काम करें। जनता की भलाई के काम करने वाली नीतियां लागू करें।