करनाल/कीर्ति कथूरिया : करनाल जिला कांंग्रेस के संयोजक त्रिलोचन सिंह ने कहा कि पिछले नौ सालों में करनाल में कौन से प्रोजेक्ट पूरे किए गए और कौन से विकास कार्य करवाए इस पर सीएम मनोहर लाल स्पष्टीकरण जारी करें।
मुख्यमंत्री करनाल की जनता के प्रति अपनी जवाबदेही तय करें। सीएम अपने विधानसभा क्षेत्र का विकास भी नहीं कर सके, ऐसे मुख्यमंत्री से हरियाणा की जनता क्या उम्मीद रखेगी।
त्रिलोचन सिंह ने कहा कि शहर में अधिकतर सडक़ों की हालत खस्ता है। ई-शौचालय बंद पड़े हैं। ई-रिक्शा चार्जिंंग केंद्र जंगली घास में तबदील हो गया है। स्मार्ट सिटी के नाम पर कई हजार करोड़ रुपए का घोटाला हुआ है। अगर पैसे का सदुपयोग होता तो करनाल के हालात इतने बदत्तर नहीं होते।
उन्होंने कहा कि सीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट फेल हुए हैं, क्योंकि ये प्रोजेक्ट जनहित की सोच के साथ नहीं बल्कि कुछ पूंजपीतियों की जेबें भरने के मकसद से शुरू किए गए थे।
त्रिलोचन सिंह ने कहा कि मुगल कैनाल की सडक़ों की हालत सबसे ज्यादा खराब है। इस मार्केट में बने पार्क गंदगी से अटे हैं। दुकानदारों को आर्थिक तौर पर बहुत बड़ा नुकसान झेलना पड़ रहा है। सीएम ने पिछले दिनों मुगल कैनाल का नाम बदलने का प्रस्ताव रख दिया।
सीएम को बताना चाहता हूं कि नाम बदलने से हालात नहीं बदल सकते। सीएम करनाल में आकर स्वयं सर्वे करे और देखें कि एक प्रोजेक्ट भी ऐसा नहीं है जो पूरा हुआ हो या जनता को लाभ मिला हो।