मुख्यमंत्री नायब सिंह ने रविवार को पानीपत के गांव आटा में संत निरंकारी सेवा मिशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह मिशन सृष्टि की सेवा के साथ-साथ प्रकृति की सेवा का भी अनूठा कार्य कर रहा है। जो हम सबके लिए अनुकरणीय है।

पूरे प्रदेश में निरंकारी मिशन यह पवित्र कार्य कर रहा है जिसके लिए यह बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि यह मिशन पूरे देश में निस्वार्थ सेवा का जीता जागता उदाहरण है और यह उनका सौभाग्य है कि उन्हें इस मिशन से जुडऩे का मौका मिला। उन्होंने कहा कि यह मिशन सेवा को आधार स्तंभ मानते हुए काम कर रहा है जिसमें स्वास्थ्य सेवाओं, रक्तदान और नेत्रदान मेडिकल कैंप इत्यादि का कार्य किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि यह मिशन अंदर के प्रदूषण के साथ-साथ बाहर के प्रदूषण से भी बचाने का काम कर रहा है क्योंकि अंदर और बाहर दोनों के प्रदूषण हम सबके लिए हानिकारक हैं। उन्होंने कहा कि लगातार वृक्षों की कटाई के कारण वातावरण की जो दुर्दशा हुई है उसको हम ने ठीक करना है और यह काम पेड़ लगाने से ही होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूरदर्शिता के साथ एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम का आह्ïवान किया है और आने वाले समय में हम ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाकर इस वातावरण को सुरक्षित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि पिछले दोनों प्रदेश में भी तापमान 50 डिग्री को क्रॉस कर गया जिसके कारण लोगों को बड़ी परेशानी हुई। हमें इसके बारे में सोचना होगा और ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने होंगे।

मुख्यमंत्री नायब सिंह ने कहा कि हमें अपने संस्कृति और संस्कार संभालने होंगे। एक पेड़ की रक्षा के साथ-साथ अपने घर के बुजुर्गों की रक्षा भी करनी होगी ताकि हम अपने संस्कृति और संस्कार बचा सकें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर प्रदेश में एक करोड़ 60 लाख पौधे लगाने का निर्णय लिया गया है।

पिछले दिनों करनाल में आयोजित वन महोत्सव में एक ही दिन 20 हजार पौधे लगाए गए थे और वर्तमान में एक करोड़ के करीब पौधे इस अभियान के तहत लगाए जा चुके हैं। यह प्रक्रिया निरंतर जारी है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने भी निरंकारी मिशन की तरह विगत 10 वर्षों में निस्वार्थ भाव से आमजन की सेवा की है। लोगों की आजादी के बाद यह पहली बार हुआ है जब किसी सरकार ने प्रदेश की तस्वीर को बदलने का काम किया है और केंद्र व प्रदेश सरकार देश हित में काम कर रही है।

आज पूरे विश्व में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री के कारण देश का डंका बज रहा है। प्रदेश में विगत दिनों 3 हजार 870 युवाओं को बिना पर्ची बिना खर्ची के रोजगार दिया गया। भ्रष्टाचार को रोकने में भी प्रदेश सरकार ने अनूठा काम किया है।

मुख्यमंत्री नायब सिंह ने कहा कि आमजन के लिए उनके दरवाजे 24 घंटे खुले हैं। कोई भी व्यक्ति अपनी समस्या लेकर उनके समक्ष आ सकता है। आज गरीब परिवार के बच्चे प्रशासनिक सेवा में आ रहे हैं।

यही नहीं हरियाणा कौशल रोजगार निगम में योजना के तहत 1 लाख 20 हजार युवाओं की नौकरी को सुरक्षित किया गया है और यह केवल प्रदेश सरकार की सोच का ही परिणाम है। आज राजमार्गों की स्थिति बहुत अच्छी है। नए-नए राजमार्ग स्थापित किए गए हैं ताकि कनेक्टिविटी बनी रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *