करनाल/समृद्धि पराशर: भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ में एक पदाधिकारी द्वारा करनाल में मस्जिद को गायब करने की साजिश रची जा रही है। इस पदाधिकारी ने अपने भाई के साथ मिलकर माडल टाउन में एक व्यवसायिक संस्थान खोला हुआ है। अतिक्रमण कर मस्जिद पर तालाबंदी कर रखी है।
कांग्रेस के करनाल जिला संयोजक त्रिलोचन सिंह ने कहा कि भाजपा नेता ने अपने राजनीतिक रुसूख का लाभ उठाते हुए अल्पसंख्यक मुस्लमानों की भावनाओं को आहत करने का काम किया है। ऐसे लोग पूरे समाज के लिए खतरा हैं।
उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड ने बीती तीन जून को कानूनी नोटिस जारी किया था। भाजपा नेता वक्फ बोर्ड की चेतावनियों का भाजपा नेता पर कोई असर नहीं है। कानून का सरेआम उललंघन कर रहा है। कांग्रेस मांग करती है कि भाजपा नेता और उसके भाई के खिलाफ कार्रवाई की जाए। मस्जिद से अतिक्रमण हटाया जाए। समाज को बांटने वाले लोगों को कांग्रेस सबक सिखाएगी।