नई दिल्ली/समृद्धि पराशर: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने टवीट कर राहुल गांधी को राहत शिविरों में जाने से रोके जाने की निंदा करते हुए कहा पीएम मोदी ने मणिपुर पर अपनी चुप्पी तोड़ने की जहमत नहीं उठाई है। राज्य को अपने हाल पर छोड़ दिया है। अब उनकी डबल इंजन वाली विनाशकारी सरकारें राहुल गांधी की मानवीय पहुंच को रोकने के लिए निरंकुश तरीकों का इस्तेमाल कर रही हैं।

कांग्रेस ने राहुल गांधी को मणिपुर यात्रा के दौरान स्थानीय प्रशासन की वैध अनुमति के बावजूद हिंसा प्रभावित लोगों से मिलने से रोके जाने पर केंन्द्र और राज्य सरकार पर तीखा हमला किया है। पार्टी ने कहा है कि राहुल गांधी की हिंसा प्रभावित लोगों से मिलने और शांति के लिए मणिपुर का दौरा करना उनकी भारत जोड़ो यात्रा की भावना के अनुरूप है और ऐसे में पीड़ित से मिलने से रोकना सभी संवैधानिक और लोकतांत्रिक मर्यादाओं के खिलाफ है।

‘पीएम ने मणिपुर पर अपनी चुप्पी तोड़ने की जहमत नहीं उठाई: खरगे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने टवीट कर राहुल गांधी को राहत शिविरों में जाने से रोके जाने की निंदा करते हुए कहा ”पीएम मोदी ने मणिपुर पर अपनी चुप्पी तोड़ने की जहमत नहीं उठाई है। राज्य को अपने हाल पर छोड़ दिया है। अब उनकी डबल इंजन वाली विनाशकारी सरकारें राहुल गांधी की मानवीय पहुंच को रोकने के लिए निरंकुश तरीकों का इस्तेमाल कर रही हैं। यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है और सभी संवैधानिक और लोकतांत्रिक मर्यादाओं को ध्वस्त करता है। मणिपुर को शांति की जरूरत है, टकराव की नहीं।”

राहुल गांधी ने पोस्ट के जरिए दी जानकारी
इससे पूर्व राहुल गांधी ने मणिपुर पहुंचने के बाद एक फेसबुक पोस्ट में कहा ”आज मणिपुर में उतरा हूं, जहां मैं राहत शिविरों का दौरा करूंगा और राज्य में हुई हिंसा से प्रभावित लोगों के परिवारों से मुलाकात करूंगा। मैं नागरिक समाज के सदस्यों से भी मुलाकात करूंगा। शांति बहाली सर्वोच्च प्राथमिकता है। मणिपुर को उपचार की आवश्यकता है, और केवल साथ मिलकर ही हम संभाव ला सकते हैं।”

जयराम रमेश ने की भाजपा की निंदा
कांग्रेस के संचार महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि यह सबसे दुर्भाग्यपूर्ण है कि मोदी सरकार उन्हें इंफाल से बाहर राहत शिविरों का दौरा करने और लोगों से बातचीत करने से रोक रही है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने टवीट कर इस पर सवाल उठाते हुए कहा कि ”शांति और सद्भाव के लिए प्रयास करना और काम करना प्रत्येक देशभक्त का कर्तव्य है।

राहुल गांधी मणिपुर में लोगों का दर्द बांटने और शांति का संदेश देने गए हैं। भाजपा सरकार को भी यही काम करना चाहिए। सरकार राहुल गांधी को वहां जाने से क्यों रोकना चाहती है?””

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *