भिवानी/समृद्धि पराशर: हरियाणा की भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार ने सिर्फ जाति धर्म की राजनीति करके लोगों में नफरत फैलाने का काम किया है। खट्टर सरकार ने अपने कार्यकाल में जनता को महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार ही दिया है, जिससे प्रदेश की जनता आज दुखी है। यह कहना है कांग्रेस नेता अरुण खत्री का। कांग्रेस नेता अरुण खत्री सैकड़ों समर्थकों के साथ भिवानी में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा आयोजित विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम में शिरकत की। लाइनपार के बराही रोड स्थित अपने कार्यालय से सैकड़ों समर्थकों के साथ वाहनों का लंबा काफिला लेकर अरुण खत्री भिवानी की नई अनाज मंडी में आयोजित विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे।

अरुण खत्री ने कहा कि प्रदेश की बागडोर संभालकर हरियाणा का विकास सिर्फ भूपेंद्र सिंह हुड्डा ही कर सकते हैं। अरुण खत्री ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा व दीपेंद्र सिंह हुड्डा को जिस तरह से प्रदेश की जनता का अपार जनसमर्थन मिल रहा है उससे हरियाणा की खट्टर सरकार घबराई हुई है और 2024 में उसे सत्ता से जाने का डर सता रहा है। अरुण खत्री ने कहा कि भाजपा राज में महंगाई बढ़ती जा रही है जिससे किसान, कर्मचारी, युवा, छोटे दुकानदार, गृहणी, महिला सहित सभी वर्ग दुखी हैं। अरुण खत्री ने कहा कि 2024 के विधानसभा चुनाव में हरियाणा की जनता प्रचंड बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार बनाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *