करनाल/समृद्धि पराशर: कांग्रेस नेता भूपेंद्र लाठर ने अपने जन्मदिन की खुशियां घरौंडा में बच्चों के साथ सांझा की। बच्चों के हाथों से केक कटवा कर उनका मुंह मीठा करवाया। बच्चों में फल तथा टॉफी चॉकलेट बांटे। एनएसओ की टीम ने कार्यक्रम के आयोजन में सहयोग किया। बच्चों ने कांग्रेस नेता भूपेंद्र लाठर को हैप्पी बर्थडे टू यू बोलकर शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर भूपेंद्र लाठर ने कहा कि बच्चों के साथ जन्मदिन मनाना सुकुन देने वाले लम्हे रहे। प्यारे बच्चों के साथ जन्मदिन की खुशियां सांझा की। उन्होंने कहा कि समाज के सम्पन्न लोगों को खुशियों के मौके तथा पर्व ऐसे बच्चों के साथ मनाने चाहिए ताकि उनका जुड़ाव समाज की मुख्य धारा से बना रहे।
इस अवसर पर विपुल शर्मा, विकास शर्मा, दीपक शर्मा, राजपाल पाल, प्रवीण शर्मा, लखा जांगड़ा, प्रदीप कश्यप, आशु गाबा, गुरबचन कैमला, संजीव वर्मा, गुरदयाल, विमल गुप्ता, शुभम गुप्ता, अंशुल गुप्ता, एनएसओ घरौंडा सदस्य शुभम गुप्ता, वाशु गोयल, जसजीत सिंह, निशांत खुराना, विनायक गुप्ता, रजत जैन व तरुण आर्य मौजूद रहे।