अम्बाला/समृद्धि पराशर: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा आज अंबाला में कांग्रेस के वर्करों से मिले व पार्टी को मजबूत करने के लिए विचार विमर्श किया। उन्होंने कहा कि लोग मौजूदा सरकार से तंग आ चुके हैं व सत्ता परिवर्तन चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि कर्नाटका में कांग्रेस की हुई प्रचंड जीत के बाद अब हरियाणा के लोग भी एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनाकर प्रदेश के रुके हुए विकास को चालू करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा के लोग महंगाई व बेरोजगारी से त्रस्त है व जल्दी ही बीजेपी को प्रदेश की सत्ता से बाहर कर देंगे।

कुमारी सैलजा ने कहा कि देश में इस समय अराजकता का माहौल है व बीजेपी सभी धर्मों व जातियों को आपस में लड़ा कर सत्ता प्राप्त करने का प्रयत्न कर रही है। देश की आजादी के लिए कुर्बानी देने वाले देशभक्तों का बीजेपी अपमान कर रही है जिससे हर देशवासी गुस्से में है।

प्रदेश सरकार के बारे में बोलते हुए कुमारी शैलजा ने कहा कि हरियाणा राज्य इस समय बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, महंगाई, कानून व न्याय की मंदहाली से जूझ रहा है। राज्य में कानून नाम की कोई चीज नहीं है व हर दिन नशाखोरी, लूटपाट व कत्ल की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। प्रदेश सरकार लोगों की आशाओं के अनुकूल कार्य करने में विफल साबित हुई है।

इस मौके पर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रामकृष्ण गुर्जर , विधायक प्रदीप चौधरी , विधायक रेनू बाला , हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुधा भारद्वाज , पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन , पूर्व डिप्टी स्पीकर अकरम खान , पूर्व विधायक राजपाल भूखरी , रेनू अग्रवाल , निर्मल चौहान , डॉ. नवजोत कौर कश्यप , उपिंदर कौर अहलूवालिया , रोहित जैन , देवेंद्र वर्मा , सुरेश उनीसपुर , विमला सरोहा , धर्मपाल गुप्ता , इंद्रजीत सिंह गोराया , राजेश चौधरी , राजेंद्र बलाह , कंवरदीप सैनी व अन्य कांग्रेसजन मौजूद थे।कुमारी सैलजा अंबाला में कांग्रेस वर्करों से मिले, पार्टी को मजबूत करने के लिए विचार विमर्श किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *