चंडीगढ़/समृद्धि पराशर: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव सैलजा जी के निर्देशानुसार हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व कोषाध्यक्ष अधिवक्ता रोहित जैन की अध्यक्षता में सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया ! प्रदर्शन का आयोजन जिला सेवादल अध्यक्ष कुलदीप सिंह गुल्लू और उपाध्यक्ष हरजीत बब्बल ने किया और मंच संचालन दविंदर बजाज ने किया !

बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं ने सायं 6 बजे हरजीत बब्बल की डेरी के सामने अम्बिका देवी मंदिर पर एकत्रित होकर बढ़ती कीमतों के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों ने बड़े ही अनोखे और दिलचस्प अंदाज में हाथ में टमाटर और गैस सिलिंडर को फूल माला पहना कर और तख्तियां लिए हुए विरोध प्रदर्शन किया ।

रोहित जैन ने कहा कि मोदी सरकार ने 100 दिनों में महंगाई और बढ़ती कीमतों को कम करने का वादा किया था, लेकिन अपने शासन के 9 साल बाद भी ऐसा करने में सरकार पूरी तरह से विफल रही। जैन ने कहा कि एक तरफ देश के प्रधानमंत्री अपने कार्यकाल के नौ साल पूरे होने पर उपलब्धियों बता रहे हैं, तो दूसरी तरफ इस सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि महंगाई है !

जिससे भारत का हर नागरिक परेशान हैं, क्योंकि सब्जियां हों, खाद्य तेल, दालें, पेट्रोल, डीजल, गैस… सिलेंडर सभी के रेट बहुत ज्यादा हैं। टमाटर की कीमतें 100 रुपए किलो, दालें 150-220 रुपये तक पहुंच गई हैं। जैन ने कहा मोदी सरकार में महंगाई और भ्रष्टाचार ने आम आदमी की जिंदगी को जहन्नुम बना दिया है। सरकार की जनविरोधी नीतियों का खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है।

आज देशवासी हताश और निराश हैं। सरकार से लेकर सिस्टम तक उनकी पीड़ा सुनने वाला कोई नहीं है! जनता की थाली छीनने वाली सरकार ने आम आदमी की रसोई का बजट बिगाड़ दिया है। नमक-तेल, आटा और सिलेंडर की कीमतें तो पहले से ही आसमान पर थीं, मगर अब सरकार ने लोगों की रसोई से टमाटर भी गायब कर दिया है। सबसे बड़ी बात ये है कि टमाटर पैदा करने वाले किसान दुर्भाग्य के आंसू बहाने पर मजबूर हैं।

जैन ने कहा कि कुछ दिनों पहले जो टमाटर 20-25 रुपये प्रति किलो बिक रहा था, अचानक उसका भाव आसमान को छूने लगा तथा अब उपभोक्ताओं को यही टमाटर 100 -120 रुपये प्रति किलो रेहड़ी फड़ी वालों से मिल रहा है।

जैन ने कहा पिछले दिनों टमाटर की कीमतों में आए अप्रत्याशित उछाल से टमाटर न केवल आज आम व्यक्ति की पहुँच से बाहर हो गया है बल्कि बढ़ती कीमतों ने गरीब व मध्यम वर्ग की रसोई का स्वाद किरकिरा कर दिया है! कांग्रेस नेता रोहित जैन ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा “मैं तो लहसुन-प्याज नहीं खाती’ प्याज महंगा होने पर ये कहने वालीं वित्त मंत्री जी टमाटर के 100 रुपये किलो होने पर क्या कहेंगी…….”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *