करनाल/भव्या नारंग: कांग्रेस सेवादल ने संगठन विस्तार किया है। श्रवण कुमार को जिला महासचिव की जिम्मेवारी सौंपी गई है। सेवादल के प्रदेश महासचिव जोगिंद्र चौहान, जिला प्रधान अनिल शर्मा व ग्रामीण प्रधान मदन राणा ने श्रवण कुमार को नियुक्ति पत्र सौंपा। सदस्यों ने फूल मालाएं डालकर श्रवण कुमार का स्वागत किया।
जोगिंद्र चौहान व अनिल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सेवादल राजनीति के माध्यम से जन सेवा के कार्य कर रहा है। कांग्रेस सेवादल दुनिया का सबसे मजबूत सेवा करने वाला संगठन है। सक्रिय रूप से कार्य करने वाले सदस्यों को भविष्य में भी ओहदे सौंपे जाएंगे। श्रवण कुमार ने अपनी नियुक्ति पर हाईकमान का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि कांगे्रस सेवादल की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए ईमानदारी व निष्ठा से कार्य करेंगे।
इस अवसर पर उपप्रधान सुरजीत सिंह, ईशम सिंह चौहान, बलजीत चौहान, जिला महासचिव वेदपाल, राजेंद्र निषाद, रामप्रकाश वीर, हरीराम, ब्लाक निसिंग प्रधान गुरलाल सिंह, अशोक चौहान, रमेश कुमार, सुनील कुमार व मीडिया प्रभारी सुनील शर्मा मौजूद रहे।