करनाल/कीर्ति कथूरिया : कांग्रेस सेवादल दल ने डा. भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद किया। डा. अंबेडकर की प्रतिमा पुष्प अर्पित किए गए।
प्रदेश महासचिव जोगिंद्र चौहान, जिला प्रधान अनिल शर्मा, करनाल लोकसभा प्रभारी प्रदीप मान व पूर्व ग्रामीण जिला प्रधान मदन राणा ने कहा कि डा. भीमराव ने छूआछूत, भेदभाव व जातिवाद को समाप्त करने के लिए देश हित में संविधान का निर्माण किया था।
संविधान में सबको बराबर का अधिकार दिया गया है। उन्होंने कहा कि हमें कर्तव्यों और अधिकारों के प्रति जागृत रहना चाहिए। अपने अधिकारों की बात करने के साथ-साथ कर्तव्यों को भी निष्ठा से निभाएं। डा. भीमराव अंबेडकर के जीवन आदर्शो का अनुसरण करें।
इस अवसर पर उपप्रधान ईशम सिंह, सुरजीत सिंह, प्रशोत्तम चौरा, बलजीत चौहान, सुरेंद्र महामंत्री, जिला कोर्डिनेटर जयनारायण, जिला महासचिव अंकुर, विकास विज, जागीर सिंह, रोशन लाल, राजबीर सिंह, हरिराम, राजेंद्र प्रसाद, नीलोखेड़ी हलका प्रधान राजीव ऐबला, हरजिंद्र राणा, रामेश्वर दास इंद्री शहरी अध्यक्ष, गुरलाल निसिंग शहरी अध्यक्ष, राजिंद्र राणा शहरी अध्यक्ष, शिव शर्मा उपप्रधान निसिंग, श्रवण कुमार, सुनील शर्मा मीडिया प्रभारी, सतपाल सिंह व सुरेंद्र सिंह मौजूद रहे।