करनाल/समृद्धि पराशर: शनिवार को मानव सेवा संघ करनाल में कांग्रेस रोड़ समाज की महत्वपूर्ण मीटिंग हुई। कांग्रेस का समर्थन करने वाले रोड़ समाज के प्रतिनिधि मीटिंग में पहुंचे। रोड़ समाज की राजनीति में भागीदारी बढ़ाने और ज्यादा से ज्यादा लोगों को कांग्रेस पार्टी के साथ जोडऩे पर मंथन हुआ।
इस मौके पर वरिष्ठ नेता राजिंद्र कल्याण ने कहा कि वर्ष 2014 और 2019 में भाजपा के झूठे झांसे में आकर रोड़ समाज का रूख भाजपा की तरफ हो गया। कांगे्रस पार्टी की ओर से 2019 में हरियाणा में एक भी उम्मीदवार रोड़ समाज से खड़ा नहीं किया गया, जिससे रोड़ समाज में नाराजगी व्याप्त है। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश में लगभग एक हजार एकड़ जमीन रोड़ समाज ने सरकार को दी है। कुटेल में मेडिकल यूनीवर्सिटी के लिए 144 एकड़ जमीन दी गई, मगर खेद की बात है कि सरकार ने किसी संस्थान का नाम गुरु ब्रह्मानंद के नाम पर नहीं रखा। कुटेल के युवाओ को रोजगार व दाखिला देने की नीति नहीं बनाई।
राजिंद्र कल्याण ने कहा कि मीटिंग में कांगे्रस से मांग की गई कि करनाल लोकसभा से रोड़ समाज के प्रतिनिधि को ही उम्मीदवार बनाया जाए। करनाल और कुरुक्षेत्र के संसदीय क्षेत्र में विधानसभा की एक-एक सीट पर रोड़ समाज के प्रतिनिधि को केंडिडेट बनाया जाए। उन्होंने कहा कि रोड़ समाज को कांग्रेस से जोडऩे के लिए गांव-गांव जाकर लोगों से संपर्क किया जाएगा। किसान नेता राजेंद्र आर्य दादूपुर सहित अन्य सामाजिक नेताओं व लोगों ने मीटिंग में शामिल होकर कांग्रेस नेताओं की टिकट संबंधित मांगों का समर्थन किया। मीटिंग की अध्यक्षता रिटायर्ड प्रिंसिपल ओमप्रकाश ने की।
इस अवसर पर ब्रिगेडियर रणधीर सिंह, जंगला राम, प्रेम सिंह कादियान, सतपाल पानीपत, मेहर सिंह कुरुक्षेत्र, निर्मल कल्याण, अर्जुन सिंह, एडवोकेट अंशुल, एडवोकेट सुनील चौधरी, होशियार सिंह कालखा, जय सिंह, सुमन लांबरा जिरकपुर, राजेश सुलतानपुर, जगत सिंह, शमशेर सिंह, रामचंद्र, कर्म सिंह, सतीश बतान व पालेराम आदि मौजूद रहे।