हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि जींद जिले के एक प्रिंसिपल द्वारा लड़कियों से छेड़छाड़ मामले में हरियाणा सरकार सही तरीके से जांच नहीं करवा रही है। इस मामले की जांच हाई कोर्ट के जस्टिस से करवानी चाहिए ताकि बच्चियों को न्याय मिल सके।
हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में कानून व्यवस्था पूरी तरह खत्म हो चुकी है और हर रोज लूटपाट की घटनाएं हो रही हैं। हुड्डा ने कहा कि देश के पांच राज्यों में हुए चुनाव में कांग्रेस अच्छे बहुमत के साथ सत्ता में आ रही है और इसके बाद देश की सबसे बड़ी पंचायत लोकसभा के चुनाव में भी कांग्रेस इस बार भाजपा को हराकर देश में सरकार बनाएगी।
हुड्डा ने कहा कि आज देश की जनता लोकसभा चुनाव का इंतजार कर रही है कि कब वह भाजपा को सत्ता से हटाए और कांग्रेस की सरकार बनाए। हुड्डा ने कहा कि अब देश में उद्योगपतियों की सरकार है और उन्हीं के हिसाब से फैसले लिए जा रहे हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा कांग्रेस अगले लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है और इन चुनाव में बहुत अच्छा प्रदर्शन भी करेगी। हुड्डा ने कहा कि अगले लोकसभा विधानसभा चुनाव में जिताऊ और टिकाऊ प्रत्याशियों को ही टिकट दिया जाएगा।