चंडीगढ़/समृद्धि पराशर: हरियाणा में होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनावों से पहले हर हाल में कांग्रेस संगठन तैयार करने की कवायद में जुट गई है।
पार्टी के नए प्रभारी दीपक बाबरिया भी यह समझ गए हैं कि बिना संगठन के हरियाणा फतह की राह आसान नहीं होने वाली है।
यही वजह है कि नए प्रभारी ने अब केंद्रीय नेतृत्व के पास रखी संगठन की संभावित लिस्ट का वेरिफिकेशन कराने का फैसला किया है।
बाबरिया अब खुद ग्राउंड लेवल पर जाकर लिस्ट में शामिल नेताओं और वर्करों का जनाधार तलाशेंगे, साथ ही दूसरों से फीडबैक भी लेंगे।
दीपक बाबरिया पूरी रिपोर्ट तैयार करने के बाद मंजूरी के लिए हाईकमान को सौपेंगे। वह यह नहीं चाहते कि हाईकमान को लिस्ट जारी करने के बाद विरोध की स्थिति पैदा हो।
साथ ही लिस्ट देने के दौरान जब किसी प्रकार का कोई सवाल पूछा जाए तो वह उसका सटीक उत्तर पार्टी के नेताओं को दे सकें।
या किस पार्टी के नेता या वर्कर ने फील्ड में कितना काम किया है।