करनाल/समृद्धि पराशर: कांगे्रस 20 जुलाई को करनाल में युवा अधिकार यात्रा निकालेगी। कांगे्रस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला, राष्ट्रीय महासचिव कुमारी शैलजा व नेता प्रतिपक्ष रही किरण चौधरी यात्रा की अगुवाई करेंगे। घरौंडा विधानसभा क्षेत्र से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और युवा इस यात्रा में शामिल होंगे। घरौंडा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लडऩे के प्रबल दावेदार कांग्रेस नेता भूपिंद्र सिंह लाठर ने युवा अधिकार यात्रा की तैयारियों को लेकर मीटिंग की। कार्यकर्ताओं से सुझाव लिए और उन्हें डयूटियां भी सौंपी।
इस मौके पर भूपिंद्र सिंह लाठर ने कहा कि मोदी और मनोहर सरकारों के शासन में बेरोजगार चरम सीमा पर पहुंच गई है। हरियाणा बेरोजगारी में नंबर वन बन गया है। पढ़ा लिखा युवा रोजगार की तलाश में भटक रहा है। सरकार रोजगार देने की बजाए सभी विभगाों में कर्मचारियों की छंटनी कर रही है। सीईटी परीक्षा पास कर चुके युवाओं को नौकरी की उम्मीद थी, लेकिन सरकार की नीयत में खोट है, जिससे युवाओं को गहरा झटका लगा है।
उन्होंने कहा कि युृवा अधिकार यात्रा को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ युवाओं में भारी जोश है। युवाओं को उम्मीद जगी है कि कांग्रेस पार्टी ही उन्हें रोजगार दिलवा सकती है। यात्रा में युवाओं का हौंसला बढ़ाने के लिए प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश गुप्ता, कार्यकारी अध्यक्ष श्रुति चौधरी व रामकिशन गुर्जर विशेष रूप से मौजूद रहेंगे।