: बजरंगबली के पोस्टर व गदा लेकर कांग्रेसियों ने पटाखे फोड़ते हुए कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने मिठाइयां बांटी

: बोले, बजरंगबली बली के नाम पर वोट मांगने वालों को बजरंग बली ने ही भगा दिया

चरखी दादरी/कीर्ति कथूरिया : कर्नाटक विधानसभा चुनाव में मिले भारी बहुमत के बाद कांग्रेस पार्टी के समर्थकों और कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिला। चरखी दादरी में कांग्रेस कार्यकर्ता आतिशबाजी कर और मिठाइयां बांटकर जीत का जश्न मनाया। हाथों में बजरंगबली के पोस्टर व गदा लेकर कांग्रेसियों ने कहा कि कर्नाटक की जीत के बाद साबित हो गया है कि बजरंग बली के नाम पर वोट मांगने वालों को बजरंग बली ने ही भगा दिया है। अब हरियाणा में भी कांग्रेस आगामी विधानसभा व लोकसभा चुनावों में प्रचंड जीत दर्ज करेगी।

पूर्व चेयरमैन व कांग्रेसी नेता अजीत फोगाट की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ता परशुराम चौक पर एकजुट हुए और पटाखे फोड़ते हुए मिठाइयां बांटकर जश्न मनाया। कांग्रेसी हाथों में बजरंग बली के पोस्टर व गदा लेकर पहुंचे और कांग्रेस की जीत पर नारेबाजी करते हुए बधाईयां दी। कांग्रेसी नेता अजीत फोगाट ने कहा कि बजरंगबली के नाम पर वोट मांगने वालों को कर्नाटक में बजरंग बली ने ही भगा दिया है।

बजरंगबली पर किसी एक का अधिकार नहीं है यह कर्नाटक की जनता ने साबित कर दिखाया। कांग्रेसियों ने कहा कि कर्नाटक की राजनीति से देश की राजनीति में बदलाव होगा और हरियाणा में भी कांग्रेस प्रचंड जीत दर्ज करेगी। कहा कि 40 प्रतिशत कमीशन की सरकार को बजरंग बली ने भी नहीं पसंद किया। देश में भाजपा के नफरत के बाजार में राहुल गांधी की मोहब्बत की दुकान चल गई। कर्नाटक की जनता ने भाजपा की नफरत की राजनीति को सिरे से नकार दिया है। देश की जनता मोहब्बत चाहती है। आपस में भाईचारा चाहती है। भाजपा की नफरत की राजनीति ज्यादा दिनों तक चलने वाली नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *