करनाल/समृद्धि पराशर: कांगे्रस सीएम सिटी में 20 जुलाई को युवा अधिकार यात्रा निकालेगी। कांगे्रस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला, राष्ट्रीय महासचिव कुमारी शैलजा व नेता प्रतिपक्ष रही किरण चौधरी यात्रा की अगुवाई करेंगे। बलड़ी बाईपास से गांधी चौक यह यात्रा निकाली जाएगी। शुक्रवार को करनाल में मीटिंग के दौरान हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार और हरियाणा में मनोहर सरकार ने युवाओं के साथ धोखा करने का काम किया है। पीएम ने हर वर्ष दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था।
प्रधानमंत्री यह वादा पूरा नहीं कर पाए। हरियाणा में मनोहर सरकार ने युवाओं को रोजगार देने के नाम पर उनके वोट लेकर सत्ता हथियाई थी। अब सत्ता के नशे में चूर मनोहर सरकार युवाओं से रोजगार छीनने का काम कर रही है। नई भर्तियां करने की बजाए सभी विभागों में छंटनी की जा रही है। सीईटी की परीक्षा पास करने वाले युवाओं को नौकरी मिलने की उम्मीद थी, लेकिन सरकार ने एक बार फिर गलत नीति बनाकर उनके सपनों को खत्म कर दिया। सुरेश गुप्ता ने कहा कि देश-प्रदेश में बेरोजगारी के चलते लोग अपने बच्चों को विदेश भेज रहे हैं। देश की सरकारों पर इन लोगों का विश्वास नहीं रहा।
मोदी और मनोहर सरकार को शर्म आनी चाहिए कि देश का भविष्य युवा विदेशों में जाने को मजबूर हो रहा है। उन्होंने कहा कि 20 जुलाई को कांग्रेस के बड़े नेताओं की अगुवाई में युवा अधिकार यात्रा निकाली जाएगी। संभव है कि गांधी चौक पर धरना देकर रोष भी जताएंगे। जिला स्तर पर निकाली जा रही अधिकार यात्रा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ-साथ सरकार से पीडि़त हजारों युवा शामिल होंगे।
इस अवसर पर सुखराम बेदी, जोगिंद्र वाल्मीकि, संजीव कांबोज, राजिंद्र नंबरदार, रामपाल सैनी, किरणपाल गर्ग, धर्मपाल डाचर, केके भाटिया, अखिलेश गौतम, विनोद चंदेल, विजय सैनी, श्याम प्रकाश, अमरजीत सिंह भोला, बिट्टू संधु, टोनी कक्कड़, राजू जिंदल, अश्वनी कोचर, कुंउदनलाल शर्मा, घणश्याम व रामपाल आदि मौजूद रहे।