प्रदेश के स्थानीय निकाय मंत्री सुभाष सुधा ने शुक्रवार को पानीपत के लोक निर्माण विभाग के विश्रामगृह में जन संवाद के तहत आमजन की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश भी दिए। उन्होंने इस मौके पर अनियमितताओं के चलते प्रधानमंत्री आवास योजना के सिटी प्रोजेक्ट ऑफिसर राकेश कादियान को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए।

इस मौके पर पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज, भाजपा के जिला अध्यक्ष दुष्यंत भट्ट, भाजपा नेता हरपाल ढांडा, निगम आयुक्त साहिल गुप्ता,पूर्व मेयर अवनीत कौर, लोकेश नांगरू, अशोक कटारिया,रविंद्र भाटिया अंजली शर्मा सहित विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

स्थानीय निकाय मंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि लोगों की शिकायतों के समाधान के लिए जनसंवाद किए जा रहे हैं, ताकि लोगों की शिकायत अधिकारियों के समक्ष रख उन्हें दिशा निर्देश मौके पर ही दिए जा सके। उन्होंने कहा कि भ्रष्टïचार में संलिप्त किसी भी अधिकारी और कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने आमजन से भी अपील की कि अगर उन्हें निगम में दलालों की दखलअंदाजी नजर आती है तो इसकी शिकायत करें।

उनके खिलाफ सख्त कारवाई की जाएगी। उन्होंने इस मौके पर 100 से अधिक शिकायतों को सुना। इस मौके पर आई एक शिकायत पर पानीपत में सफाई व्यवस्था दुरुस्त न होने के कारण उन्होंने तुरंत प्रभाव से जेबीएम कंपनी की पेमेंट रोकने के निर्देश दिए और इस पर रिपोर्ट देने को कहा।

समालखा के अमित शर्मा ने मंत्री सुभाष सुधा के समक्ष अपनी शिकायत देते हुए कहा कि समालखा में जीटी रोड पर गंदा पानी नालों में अटका पड़ा है और नालों के बीच में बिजली के पोल लगाए गए हैं, जिससे नालों में से पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। इस पर मंत्री ने संज्ञान लेते हुए निगम आयुक्त को इसमें व्यक्तिगत रुचि लेकर इसका समाधान करवाने के निर्देश दिए।

इसी तरह हरी नगर वासी मुनेश ने अपने संबंधित परिजन का मृत्यु सर्टिफिकेट जारी करवाने की शिकायत दी और कहा कि इस बारे में वह कई बार कार्यालय के चक्कर लगा चुकी है लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो पा रही। मंत्री ने कहा कि उक्त महिला की समस्या का हल किया जाए ताकि यह परेशान ना हो। इसी तरह विकास नगर की ज्ञानवती और ओमवती ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लोन की दूसरी किस्त जारी करवाने के लिए अपनी शिकायत दी जिस पर मंत्री ने कहा कि इस पर शीघ्रता से कार्रवाई की जाएगी।

सेठी चौक के व्यापारियों ने निकाय मंत्री को ज्ञापन सौंपा जिसमें बताया गया नाला अच्छा बना हुआ है और उसको तोडक़र दोबारा बनाया जा रहा है। व्यापारी भुवनेश खट्टर ने बताया नाले पर बेफिजूल खर्च किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नाला ना बनाया जाए। इसी तरह वधावा राम कॉलोनी के प्रेम चौहान ने कहा कि उनका 99 गज का प्लॉट है और इसके लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं मिल रहा।

उन्होंने इसका डेवलपमेंट चार्ज खत्म करने का अनुरोध किया मंत्री ने कहा कि इसका सर्वे कर इस पर रिपोर्ट दी जाए। इसी तरह वार्ड नंबर 3 में गलियों में सीवरेज डालने को लेकर शिकायत की गई जिसको मंत्री ने कहा कि इस पर कार्रवाई की जाएगी।

मंत्री सुभाष सुधा ने वार्ड नंबर 3 के रामनगर में डंपिंग पॉइंट बनाने को लेकर सीएसआई को निर्देश दिए कि डंपिंग पॉइंट को तुरंत प्रभाव से वहां से हटाया जाए और जो लोग वहां कूड़ा डालते हैं उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *