सोनीपत/समृद्धि पराशर: प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सोनीपत के डीक्रस्ट यूनिवर्सिटी में पहुंचकर 135 फुट ऊंचे तिरंगे को हराया है और वही खरखोदा में दया खाब के दो महान विभूति दादा कुशाल सिंह और ब्रिगेडियर होशियार सिंह की बलिदानी को याद करते हुए प्रतिमा का अनावरण किया है वहीं उन्होंने दिल्ली सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए दिल्ली में आईटीओ ब्रिज और यमुना नदी की सफाई न करवाए जाने पर जांच करवाने की बात कही है।

वही प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा परवीन निशाना साधते हुए कहा है कि उन्हें ऐसा लगता है कि जैसा उनके समय में कभी बाढ़ आई ही ना हो.. जहां बाढ़ को लेकर बीजेपी सरकार साल में दो बार मीटिंग करती है तो वहीं उनके काल में एक बार मीटिंग कर,हाथ पल्ला झाड़ लिया जाता था

मुख्यमंत्री ने कहा तीनों कार्यक्रम ऐतिहासिक के हुए हैं, डीक्रस्ट यूनिवर्सिटी में 135 फुट ऊंचे तिरंगे को फहराने का अवसर मिला है, वहीं खरखोदा में दहिया खाप के दो हीरोज हैं। दादा कुशाल सिंह और ब्रिगेडियर होशियार सिंह ने जो बलिदानी दी है, उनके बलिदानी को याद करते हुए दोनों की प्रतिमा का अनावरण किया है।
वहीं मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से लोगों में देशभक्ति की भावना जागृत होगी। वही इस प्रकार के कार्यक्रम लगातार होते रहने चाहिए।

वही मुख्यमंत्री ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बयान को लेकर पलटवार करते हुए कहा उनके समय में हुआ ही कुछ ना हो, उन्हें ऐसा लगता है, वही बाढ़ को लेकर हर साल 2 बार मीटिंग की जाती है ।बाढ़ से संबंधित प्रोजेक्ट को जनवरी और मई में पास किया जाता है। वहीं कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि लोगों का काम तो ऐसा होता था कि एक बार मीटिंग करके हाथ पल्ला झाड़ लेते थे।

वही मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि उन्होंने बाढ़ राहत के लिए 800 करोड रुपए के सेशन किए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि बारिश के समय इतना बड़ा प्रकोप हुआ है। जब पहाड़ों में भी बड़ी मात्रा में बारिश हुई है और वही एक ही दिन में 370000 क्यूसेक पानी यमुना नदी में पहुंच गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब और कुल्लू मनाली में भी बारिश हुई और जिसके कारण पानी का बहाव तेज हुआ।

कई नदियों में उफान के कारण करीबन 1300 गांव में पानी फैल गया और ऐसे समय में जब इतना पानी पहुंचता है तो बाढ़ के प्रोजेक्ट काम नहीं आते हैं और बाढ़ के समय प्रशासन लगातार जुटा हुआ है। वही मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि 6000 लोगों को राहत शिविरों में सुरक्षित पहुंचाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *