पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी सरकार में बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार और अपराध बढ़ने का आरोप लगाया जिस पर गृह मंत्री अनिल विज ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैंने विधानसभा में भी हुड्डा जी को पूरा डाटा बताकर दिखाया है कि आपके राज से हमारे कार्यकाल में अपराध कम हुए हैं। उन्होंने कहा कि एक अंतर और भी है पहले महिला को एफआईआर दर्ज कराने के लिए डीजीपी के दफ्तर में जाकर आग लगानी पड़ती थी।

उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकाल में हर आदमी की एफआईआर दर्ज की जाती है। श्री विज ने कहा कि पहले एसएचओ को एफआईआर कम दर्ज करने पर पीठ थपथपाई जाती थी लेकिन मैंने खुले आदेश दे रखे है कि हर आदमी को अपनी एफआईआर दर्ज कराने का अधिकार है। उन्होंने कहा कि जांच के बाद अगर एफआईआर झूठी पाई जाती है तो उसके खिलाफ भी कार्यवाही की जाती है।

उन्होंने सुरजेवाला को नसीयत देते हुए कहा की वो पहले राजीव गांधी के बयानों पर भी गौर कर लें उन्होंने कहा था कि ऊपर से हम 100 रुपए भेजते है और नीचे 15 रुपए जाते हैं। इस बारे में उन्होंने कहा कि मैं सुरजेवाला को कहना चाहता हूं की हम 100 रुपए अगर भेजते है तो नीचे वाले के खाते में 100 रुपए ही जाते है जबकि इनके समय के लूटने वालों को हमने बेरोजगार कर दिया है और उनका धंधा हमने चौपट कर दिया।

उन्होंने सरकार की प्रषंसा करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार ने डिजिटल ट्रांजेक्शन करके डायरेक्ट खातों में लाभार्थियों को राषि दी है, जबकि पहले इसमें बहुत बड़ा घोटाला हुआ करता था जिसे ऑनलाईन करके बिल्कुल खत्म कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *