सोनीपत/भव्या नारंग: नशा मुक्ति का संदेश लिए गोहाना-सोनीपत में साईकिल रैली रूपी सैलाब उमड़ पड़ा, जिसे और विस्तृत रूप दिया जिला के अधिकारियों-स्कूली विद्यार्थियों और आम जनमानस ने। इस दौरान पानीपत से होकर गोहाना पहुंचने पर चिड़ाना में सांसद रमेश कौशिक ने साईकिल रैली का स्वागत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने यह अनुकरणीय मुहिम चलाई है। हर किसी को इस मुहिम का हिस्सा बनते हुए हरियाणा प्रदेश को नशा मुक्त बनाने में अपना सक्रिय योगदान देना चाहिए।
राजकीय विद्यालय चिड़ाना में सांसद रमेश कौशिक की मुख्य उपस्थिति में साईकिल रैली का भव्य अभिनंदन किया गया। चिड़ाना में सांसद ने हरी झंडी दिखाते हुए रैली को आगे के लिए रवाना किया। तदोपरांत साईकिल रैली का प्रमुख पड़ाव होली फैमिली कॉन्वेंट स्कूल में हुआ, जहां स्कूली छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से नशे से दूर रहने का संदेश दिया। इस दौरान उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए सांसद रमेश कौशिक ने कहा कि इस अनुकरणीय शुरुआत से युवा पीढ़ी के भविष्य को संरक्षण मिलेगा।
सांसद कौशिक ने कहा कि इस नेक कार्य में शामिल साइकिल वाहक विशेष रूप से बधाई के पात्र हैं, जो जन-जन को नशे से दूर रखने के लिए जागरूकता की अलख जगाने का काम कर रहे हैं। करनाल से 1 सितंबर को शुरू हुई यह यात्रा 25 सितंबर को करनाल में ही संपन्न होगी। प्रदेशभर में साइकिल यात्रा के माध्यम से लोगों को नशे के प्रति जागरूक करने का सफल प्रयास किया जा रहा है। आने वाले समय में इसके सफल परिणाम देखने को मिलेंंगे। हमें मिलजुल कर नशे को जड़ से खत्म करने का प्रयास करना चाहिए, ताकि अपने बच्चों को इसकी गिरफ्त से दूर रख सकें।
उपायुक्त डा. मनोज कुमार ने साईकिल रैली के सफल आयोजन की बधाई देते हुए युवाओं का आह्वान किया कि वे इस मुहिम से अवश्य जुड़ें। उन्होंने कहा कि मुहिम से जुडकऱ युवा जीवनभर नशे से दूर रहने का संकल्प लेें। नशा सुखी परिवार को बर्बाद कर देता है। नशे की मार सबसे बड़ी मार होती है, जिससे बचने के लिए जागरूकता जरूरी है। हमें एकजुट प्रयासों से नशे को खत्म करना होगा। साथ ही उन्होंने होली फैमिली कान्वेंट स्कूल में साईकिल यात्रा को हरी झंडी दिखाते हुए आगे बढ़ाया। इस दौरान भाजपा के जिलाध्यक्ष तीर्थ राणा ने भी युवाओं का आह्वान किया कि वे हर प्रकार के नशे से दूर रहकर अपने भविष्य निर्माण पर ध्यान दें।
उपायुक्त ने साईकिल चलाते हुए दिया नशा मुक्ति का संदेश:
उपायुक्त डा. मनोज कुमार ने साईकिल यात्रा में स्वयं साईकिल पर सवार होकर नशा मुक्ति का संदेश दिया। उनके साथ जिला परिषद के सीईओ डा. सुशील मलिक तथा एसडीएम आशीष कुमार ने भी साईकिल चलाते हुए लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया। गोहाना बाईपास से उपायुक्त के नेतृत्व में अधिकारी-कर्मचारी साइकिल रैली में शामिल हुए, जिन्होंने 15 किलोमीटर तक साइकिल चलाई। इससे साइकिल रैली में शामिल युवाओं को भी विशेष प्रोत्साहन मिला।
साईकिल रैली में शामिल एकमात्र 64 वर्षीय महिला फैला रही जागरूकता:
प्रदेश स्तरीय साईकिल रैली में एकमात्र महिला के रूप में 64 वर्षीय कमलेश राणा शामिल हैं, जो एक उदाहरण भी प्रस्तुत कर रही हैं। वे लगातार साइकिल चलाती आ रही हैं। सेक्टर-4 रोहतक निवासी कमलेश राणा ने नशा मुक्ति के लिए 2020 से साईकिल यात्रा की शुरुआत की थी। तब से अब तक वे लगातार इस प्रकार की मुहिम का हिस्सा बनती आ रही हैं। वे 52 दिन में कश्मीर से कन्याकुमारी तक का का सफर भी तय कर चुकी हैं। इसके अलावा भी कई साईकिल यात्राओं में वे शामिल रही हैं। उन्होंने कहा कि यह गौरवपूर्ण अवसर है कि उन्हें प्रदेश स्तरीय नशा मुक्ति जागरूकता रैली में शामिल किया गया है, जिसके लिए वे मुख्यमंत्री मनोहर लाल की आभारी हैं। उनके साथ 64 वर्षीय सहदेव सिंह भी साइकिल रैली में शामिल होकर जागरूकता का संदेश दे रहे हैं। इन दोनों के अलावा साईकिल यात्रा में शामिल सभी वाहक युवा हैं। कमलेश राणा व सहदेव सिंह ही हैं जो 60 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं।
विभिन्न स्थानों पर स्कूली छात्र हुए साईकिल रैली में शामिल:
चिड़ाना में स्वागत उपरांत वाया गोहाना होकर सोनीपत पहुंचने के दौरान साईकिल रैली में जगह-जगह स्कूली विद्यार्थियों ने शामिल होकर उत्साह वद्र घन किया। खेड़ी दमकन, बड़ौता, लाठ, मोहाना, रतनगढ़ माजरा और बड़वासनी स्थित राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों ने साईकिल यात्रा में साईकिल चलाई।
होली फैमिली कान्वेंट स्कूल में दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां:
साईकिल यात्रा के सम्मान में होली फैमिली कान्वेंट स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बेहतरीन प्रस्तुतियां दी। विद्यार्थियों ने समूहगीत, नुक्कड़ नाटक तथा नृत्य नाटिकाओं और समूह नृत्य की प्रस्तुतियों के माध्यम से नश के दुष्प्रभावों से अवगत करवाया। उन्होंने अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से नशे से दूर रहने का संदेश दिया। विद्यार्थियों ने भी संकल्प लिया कि वे सदैव नशे से दूर रहेंगे।
नशा विरोधी नारे लगाते हुए दे रहे नशे से दूर रहने का संदेश:
एक साईकिल यात्रा:नशा मुक्ति के नाम थीम के साथ साईकिल यात्रा में शामिल युवाओं ने नशा विरोधी नारे लगाते हुए लोगों को नशे से दूर रहने का संदेश दिया। गांव-गांव और नगर-नगर से गुजरते हुए साईकिल रैली ने नशे के खिलाफ एक माहौल बनाया।
इस अवसर पर उपायुक्त डा. मनोज कुमार, डीसीपी भारती डबास, जिला परिषद के सीईओ डा. सुशील मलिक, एसडीएम आशीष कुमार, भाजपा के जिलाध्यक्ष तीर्थ राणा, जसबीर दोदवा, इंद्रजीत विरमानी, बलराम कौशिक, उमेश शर्मा, संजय सैनी, डीएसपी नरेंद्र खटाना, जिला शिक्षा अधिकारी नवीन गुलिया, डा. दिनेश छिल्लर, उप-जिला शिक्षा अधिकारी जितेंद्र छिक्कारा, होली कान्वेंट स्कूल की प्रिंसीपल सिस्टर सुविधा, कार्यकारी जिला खेल अधिकारी देवेंद्र दहिया, नायब तहसीलदार डा. प्रमोद आदि अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।