नई दिल्ली/समृद्धि पराशर: राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा में CET में व्याप्त विसंगतियों के सम्बंध में राज्यसभा को पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने लिखा है कि माननीय सभापति महोदय, हरियाणा सरकार द्वारा CET के अन्यायपूर्ण नियमों ने युवाओं के लिए चिंताजनक स्थिति उत्पन्न कर दी है। हरियाणा में राज्य सरकार द्वारा विज्ञापित पदों के सापेक्ष केवल 4 गुना उम्मीदवार बुलाने की मनमानी शर्त लगाने के चलते CET पास करीब साढ़े 3 लाख युवा भेदभाव व अन्याय का शिकार हो रहे हैं।
तमाम विसंगतियों और त्रुटिपूर्ण प्रक्रियाओं व मनमानी शर्तों के कारण लाखों युवा भर्ती परीक्षा में बैठने से वंचित कर दिए गए हैं। इससे हरियाणा के युवाओं में हताशा और निराशा के साथ रोष व्याप्त है। युवा भर्ती परीक्षा के लिए सभी CET पास को क्वालीफाई मानने की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं। अतः महोदय युवाओं के हित को देखते हुए इस अति-महत्वपूर्ण विषय पर मेरी कार्मिक एवं प्रशिक्षण मंत्री जी से मांग है कि हरियाणा में CET में व्याप्त विसंगतियों को दूर करके उम्मीदवारों की जायज मांगों को पूरा किया जाए।