रोहतक स्थित अपने निवास स्थान पर राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने जेजेपी-बीजेपी गठबंधन पर निशाना साधा। दीपेंद्र ने कहा कि जेजेपी हरियाणा में मृत अप्राय बन गई है। उन्होंने दावा किया कि जेजेपी का एक भी विधायक दोबारा हरियाणा की विधानसभा में नहीं जाएगा।
इन्होंने हरियाणा की जनता के साथ विश्वासघात किया है। जन भावना यही है कि जेजेपी का एक भी विधायक न आए। जेजेपी और बीजेपी का गठबंधन ठगबंधन है। इनके 7-8 महीने बचे हैं। इन महीनों में जनता की भलाई का काम करें।
दीपेंद्र हुड्डा ने धान के खरीद और एक्सपोर्ट पर बीजेपी सरकार पर अडाणी को लेकर सवाल उठाए। उन्होंने एक्सपोर्ट रोक को लेकर कहा कि धान की एक्सपोर्ट में बड़े-बड़े समूह आ गए है, जो किसान की कम दाम पर फसल खरीद रहे है। जब किसान की फसल बिक जाएगी, यह एक्सपोर्ट पर रोक हट जाएगी।
बड़े समूह जब से एक्सपोर्ट में आए है, हर साल इस तरह हो रहा है। बीजेपी सरकार इन बड़े समूह को फायदा पहुंचा रही है। जो कोयला ऑस्ट्रेलिया से चला उसके दाम इंडिया आते दो गुना हो गए।
समुद्र क्या काला जादू है कि दाम दोगुने हो जाए। कोयले के दाम बढ़ने से बिजली भी बहुत महंगी हो गई है। इसकी जांच होनी चाहिए। अडाणी समूह को सरकार फायदा पहुंचा रही है।