हरियाणा के नौजवानों को प्राइवेट सेक्टर में 75% आरक्षण देने के कानून को हाईकोर्ट द्वारा खारिज करने के बाद राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने भाजपा व जजपा गठबंधन की सरकार पर निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि भाजपा व जजपा की सरकार युवाओं को प्राइवेट सेक्टर में नौकरियों में 75% आरक्षण व बुढ़ापा पेंशन देने के वादे के साथ सत्ता में आई थी।

सरकार का कार्यकाल लगभग पूरा होने को है, लेकिन गठबंधन की सरकार ने एक भी वादा पूरा नहीं किया।

दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि यह सरकार केवल भ्रष्टाचार के समझौते पर बनी थी। इसलिए भ्रष्टाचार के लिए दोनों पार्टियों ने विभागों को बांटा और हरियाणा को लूटने का काम किया। जिसके कारण जनता गठबंधन की इस सरकार से परेशान है और सबक सिखाने का मन बना चुकी है।

प्राइवेट सेक्टर की नौकरियों में हरियाणा के युवाओं को 75% आरक्षण पर हाईकोर्ट द्वारा रोक लगाने के बाद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि इससे स्पष्ट है कि या तो इस प्रावधान को BJP-JJP सरकार ने मन से नहीं बनाया था या इसकी पैरवी नहीं की गई।

दीपेंद्र हुड्डा ने सरकार पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि इससे यह भी स्पष्ट हो गया है कि BJP-JJP का असली समझौता 5100 पेंशन और 75% रिजर्वेशन का नहीं, बल्कि मिलकर खुलकर भ्रष्टाचार करने का था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *