अंबाला/समृद्धि पाराशर: हरियाणा के कांग्रेस नेता व सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने भाजपा को अपनी चिंता करने की नसीहत दी है। अंबाला सिटी पहुंचे दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा को कांग्रेस की नहीं अपनी चिंता करनी चाहिए। भाजपा सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर रही है, क्या ऐसा होना चाहिए। दीपेंद्र हुड्डा ने भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई समेत नेताओं को लपेटे में लेते हुए भाजपा की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं।
दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि उद्योगपति घरानों को लाभ पहुंचाने के लिए भाजपा खुले भ्रष्टाचार कर रही है। जब कोई इसकी आवाज उठाता है तो उसको दबाया जाता है, लेकिन जब बड़े-बड़े भ्रष्टाचार के आरोपी भाजपा में शामिल हो जाते हैं। अगले दिन वह ईमानदार बन जाते हैं।
दीपेंद्र ने सवाल उठाया कि क्या गृह मंत्री अमित शाह ने मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा को सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री नहीं कहा था ?। BJP जॉइन करने से पहले क्या तृणमूल कांग्रेस में रहते हुए मुकुल रॉय पर ED/CBI के मुकदमे नहीं थे ? नारायण राणे क्या मामला नहीं था ? क्या कुलदीप बिश्नोई की करोड़ों रुपए की विदेशों में संपत्ति नहीं पकड़ी गई थी ? हुड्डा ने सवाल उठाया कि क्या कालाधन वापस आया ?
उधर,दिल्ली में कांग्रेस पार्टी के सत्याग्रह में जगदीश टाइटलर के शामिल होने पर पूछे गए सवाल पर दीपेंद्र हुड्डा मुद्दे को घुमाते दिखाई दिए। इसके जवाब में दीपेंद्र ने कहा कि भाजपा को आज कांग्रेस की नहीं अपनी चिंता करनी चाहिए। भाजपा को देश व प्रदेश की जनता की ज्यादा चिंता करनी चाहिए। बता दें कि राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा यमुनानगर में होने जा रहे विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम का न्योता देने के लिए अंबाला सिटी पहुंचे थे।