झज्जर शहर की छारा चुंगी पर बाल्मीकि जयंती के उपलक्ष में आयोजित सामाजिक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे कांग्रेस पार्टी के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा इस. मौक़े पर पूर्व शिक्षा मंत्री व झज्जर विधायक गीता भुक्कल भी साफ रही l
कांग्रेसी नेताओं का कार्यक्रम में पहुंचने पर लोगों की तरफ से जोरदार स्वागत किया गया व इस मौके पर राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा व विधायक गीता भुक्कल ने महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उन्हें नमन किया और कहा हमें महापुरुषों द्वारा दिखाए गए रास्ते पर चलना चाहिए वहीं राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कबलाना गांव में सामुदायिक केंद्र की भी नीव राखी
वहीं पांच राज्यों में चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल पर भी बोले राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा कहा पांचो राज्यों के चुनाव में कांग्रेस पार्टी की पूर्ण बहुमत से सरकार बनेगी और भाजपा ईडी का दुरुपयोग करके कांग्रेसी नेताओं की आवाज को दबाकर उन्हे परेशान करने का काम कर रही है और हम लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई भी लड़ रहे हैं और हिमाचल और कर्नाटक में चुनाव के दौरान ईडी पहुंची थी
लेकिन कर्नाटक और हिमाचल की जनता पूर्ण बहुमत से दोनों राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनाकर भाजपा को मुंहतोड़ जवाब दिया वैसे ही पांच राज्यों की जनता भी भाजपा को मुंहतोड़ जवाब देगी और कांग्रेस पार्टी पांचो राज्यों में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी और एक बार फिर भाजपा को मुंहतोड़ जवाब देगी l
  इस मौके पर राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने सफाई कर्मचारियों के लिए भी बड़ी घोषणा की कहा हरियाणा में कांग्रेस की सरकार आते की सफाई कर्मचारियों को पहली कलम से पक्का किया जाएगा
वहीं भारतीय जनता पार्टी द्वारा हरियाणा में प्रदेश अध्यक्ष को बदले जाने के सवाल पर भी बोले राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा कहा यह भारतीय जनता पार्टी का अंदरूनी मामला है वह किसको अध्यक्ष बनाए या नहीं बनाए लेकिन मैं एक बात कहना चाहता हूं भाजपा किसी को भी प्रदेश अध्यक्ष बनाएं इससे कोई भी फर्क नहीं पड़ेगा हरियाणा में कांग्रेस पार्टी की पूर्ण बहुमत से सरकार बनेगी l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *