दिल्ली विधानसभा के स्पीकर रामनिवास गोयल ने कहा कि आज देश तानाशाही की ओर बढ़ रहा है., प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 400 सीट  मांग कर संविधान को बदलना चाहते हैं ।

आश्चर्यजनक बात यह है कि ऐसे हालात में अपने आप को राष्ट्रवादी संगठन बताने वाला आरएसएस चुप्पी साधे हुए है।  दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल पूर्व पार्षद मनु जैन के कार्यालय में नगर के पूर्व पार्षदों व वर्तमान पार्षदों सहित नगर के   गणमान्य लोगों की बैठक को संबोधित कर रहे थे।

इस बैठक में पहुंचने पर पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ  कांग्रेसी नेता अशोक अरोड़ा तथा मनु  जैन ने रामनिवास गोयल का पुष्प गुच्छ भेंट करके स्वागत कियाऔर आश्वासन दिलाया कि  कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी डॉक्टर सुशील गुप्ता को भारी बहुमत से विजयी  बनाकर भेजेंगे।

रामनिवास गोयल ने कहा कि हिंदी क्षेत्र में दो चरण में हुए कम मतदान के पश्चात मोदी बौखला गए हैं और वह ऐसे निम्न स्तर की भाषा बोल रहे हैं जो कि प्रधानमंत्री पद की गरिमा  के अनुकूल नहीं है। मोदी ने प्रधानमंत्री पद की गरिमा गिरा दी है। उन्होंने बताया कि उनकी पृष्ठभूमि आरएसएस  की है।

उनका परिवार और वह स्वयं लंबे समय तक आरएसएस  से जुड़े रहे लेकिन आज आरएसएस ने भी मोदी के सामने घुटने टेक दिए हैं। आरएसएस चुप है,देश तानाशाही की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि 2014 तक कांग्रेस ने देश को तरक्की के आयाम तक पहुंचाया।  आज देश कर्जे में डूबा हुआ है।

रामनिवास गोयल ने कहा कि जिस नवीन जिंदल पर 2014 में खुद मोदी ने कोयला चोरी के आरोप लगाए थे, आज उसे ही भाजपा की वाशिंग मशीन में डालकर क्लीन चिट दे दी और कुरुक्षेत्र से भाजपा का उम्मीदवार बना दिया। उन्होंने कहा कि नवीन जिंदल को टिकट देने से आरएसएस भी नाराज है और भाजपा कार्यकर्ताओं में मायूसी है। गोयल ने कहा कि आज देश में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी जीत की ओर अग्रसर है।

यह  चुनाव देश को तानाशाही से बचाने  का चुनाव है। सभी को एकजुट होकर भाजपा को करारी हार देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस के सभी नेता  इक_े होकर चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक और तो दिल्ली में फर्जी शराब घोटाला बनाकर चुने हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल में डाल रखा है दूसरी ओर हरियाणा में हुए शराब घोटाले पर नरेंद्र मोदी चुप्पी साधे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *