चंडीगढ़/समृद्धि पाराशर: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि भूतपूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल सही मायने में किसान हितैषी थे, जिन्होंने किसान की पीड़ा को बखूबी न केवल समझा बल्कि मुख्यमंत्री बनने के बाद उसे दूर करने का हर संभव प्रयास भी किया। इसी कारण उन्हें आज भी किसानों के मसीहा के तौर पर याद किया जाता है।
यह बात डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने आज जननायक चौधरी देवीलाल की पुण्यतिथि के अवसर पर नई दिल्ली स्थित उनकी समाधि ‘संघर्ष स्थल’ पर पुष्प अर्पित करने के बाद कही।
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पहले किसानों के ट्रैक्टर पर जो टैक्स के तौर पर टोकन फीस लगती थी, जननायक चौधरी देवीलाल ने उसे वर्ष 1977 में माफ किया और कानून बनाकर ट्रैक्टर को हर प्रकार के टैक्स से मुक्त किया ,क्योंकि ट्रैक्टर को किसान अपने खेत के काम के लिए प्रयोग करता है। इसी प्रकार जब वर्ष 1987 में सत्ता के प्रमुख बने तो प्रदेश के किसानों का दस हजार तक का कर्ज बिना किसी भेदभाव के माफ किया था।
इस अवसर पर जेजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह, डॉक्टर केसी बांगड़, चेयरमैन श्री राजेंद्र लितानी,दिनेश डागर सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने भूतपूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल को नमन किया और अपनी ओर से श्रद्धासुमन अर्पित किए।