नारनौंद/समृद्धि पराशर: नारनौंद विधानसभा क्षेत्र के गांव बास में आज उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पहुंचे इस दौरान ग्रामीणों द्वारा फूल मालाओं के साथ व बैलगाड़ी में बैठा कर उनका जोरदार स्वागत किया गय. वही उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने हलके के विकास के लिए करोड़ों रुपए की आज सौगात दी जिसमें सड़कों का नवीनीकरण से लेकर तालाबों का सौंदर्यीकरण इस दौरान जेजेपी का विस्तार करते हुए आज प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह के नेतृत्व में अनेक गांव के सरपंचों ने बीजेपी में शामिल होने का ऐलान किया

प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जींद से तितरम सड़क का निर्माण करवाया जाएगा। 72 करोड़ की लागत से बनने वाली इस सड़क की चौड़ाई 10 मीटर बढ़ाई जाएगी और सड़क पर कोई टोल प्लाजा भी नहीं होगा । दुष्यंत चौटाला ने यह घोषणा बास गांव में उनके सम्मान में आयोजित सम्मान समारोह में उपस्थित सैकड़ों लोगों को संबोधित करते हुए की।

उन्होंने कहा कि बास गांव में जलापूर्ति के लिए 5 एकड़ क्षेत्र में जल घर बनवाया जाएगा और घर-घर पानी पहुंचाने के लिए  पाइप लाइन भी  बिछवाई जाएगी। आगामी एक माह में इस विकास परियोजना को जल्द सिरे चढ़ाने के लिए टेंडर लगवा दिया जाएगा।

उन्होंने नारनौंद शहर के लिए बाईपास बनवाने की बात भी कही उन्होंने कहा कि भूमि अधिग्रहण का कार्य पूरा करवा कर 25 -30 करोड़ रुपए की लागत से बाईपास का निर्माण पूरा होगा उपमुख्यमंत्री ने कहा कि नारनौंद क्षेत्र के आसपास के इलाके से बरसाती पानी निकासी के लिए पिछले 3 वर्षों के दौरान काफी कार्य हुआ है इन कार्यों पर लगभग 60-70 करोड रुपए की राशि खर्च की जा चुकी है।

अभी काफी कार्य होना बाकी है उसे भी पूरा करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सड़क तंत्र को मजबूत किया जा रहा है। हर हल्के में सड़कों का निर्माण कार्य चल रहा है। नारनौंद हलके में भी सड़क तंत्र की मजबूती के लिए कई विकास परियोजनाओं पर काम पूर्ण हुए हैं और कई कार्यों पर जल्द निर्माण शुरू होने जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *