हरियाणा/भव्या नारंग: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया पलवल में पलवल डिस्ट्रीब्यूट्री को पक्का करने का कार्य प्रगति पर है। इसकी लाइनिंग का कार्य सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा किया जा रहा है। डिप्टी सीएम आज यहाँ हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान सदन के एक सदस्य द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे।
उन्होंने आगे जानकारी दी कि पलवल डिस्ट्रीब्यूट्री पलवल-सोहना नेशनल हाईवे ( एनएच -919 ) और दिल्ली-आगरा नेशनल हाईवे ( एनएच -44 ) से होकर गुजरती है। इस डिस्ट्रीब्यूट्री के बाईं तरफ कच्चे सहायक मार्ग की चौड़ाई मात्र 15 फुट है और दाईं तरफ केवल 5 फुट जगह है जोकि सड़क बनाने के लिए पर्याप्त नहीं है।