अंबाला कैंट स्थित गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का हाल जानने के लिए शुक्रवार को डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला उसके आवास पर पहुंचे। उन्होंने गृहमंत्री विज से जानकारी ली कि किस प्रकार उनके सिर में गांठ बनी और कितने समय से इस समस्या को झेल रहे थे। इस पर गृहमंत्री ने उन्हें पूरी जानकारी दी। इस दौरान डिप्टी सीएम ने जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की।
दरअसल कुछ समय पहले चंडीगढ़ पीजीआई में गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने सिर में गांठ का ऑपरेशन कराया था, सिर की गांठ के कारण गृहमंत्री को पिछले 1 वर्ष से काफी सिर दर्द रहता था। फिलहाल अब ऑपरेशन होने के बाद चिकित्सकों ने उन्हें 7 दिन के आराम की सलाह दी थी। इस कड़ी अनिल विज को शुक्रवार को चंडीगढ़ पीजीआई में चिकित्सकों के पास सिर के टांके कटवाने के लिए जाना था।