रोहतक/समृद्धि पराशर: हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला आज रोहतक पहुंचेंगे। जहां पर परिवेदना समिति की बैठक लेने के अलावा विभिन्न कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे।
वे स्थानीय जिला विकास भवन स्थित सभागार में लोक निर्माण विभाग के विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे।
साथ ही जिला लोक सम्पर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बैठक के एजेंडे में शामिल 14 शिकायतों की सुनवाई की जाएगी।
इस दौरान मौके पर उपस्थित संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाएंगे।
इसके बाद डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला कलानौर खंड के गांव खेरड़ी में चौधरी देवीलाल सामुदायिक हॉल का उद्घाटन करेंगे व जनसभा को संबोधित करेंगे।