रोहतक/समृद्धि पाराशर: हरियाणा के रोहतक में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ग्रीवेंस की मीटिंग लेने पहुंचे। इस दौरान उनके सामने 15 शिकायतें रखी गईं। इस दौरान एक किसान मुआवजा ने मिलने की शिकायत लेकर पहुंचा, जिस पर दुष्यंत चौटाला ने बीमा कंपनी और बैंक को तुरंत ब्याज सहित मुआवजा देने के निर्देश दिए। साथ ही मुआवजा नहीं देने पर रेवेन्यू जेल में रात काटने की बात भी कह डाली।

गांव चिड़ी निवासी नरेंद्र ने शिकायत में बताया कि उसने किसान क्रेडिट कार्ड बनवाया हुआ है। वर्ष 2017 में उसकी धान की फसल का बीमा स्टेट बैंक आफ पटियाला द्वारा 1394 रुपए काटा गया था। बारिश में जलभराव के कारण फसल करीब 90 प्रतिशत खराब हो गई। जिसके बाद खेत का सर्वे किया गया, लेकिन मुआवजा नहीं दिया गया।

नियमानुसार किसान का करीब 43 हजार से अधिक मुआवजा बनता है। जिस पर डिप्टी सीएम ने कहा कि इसमें किसान की क्या गलती है। जिसे धक्के खाने पड़ रहे हैं। बीमा कंपनी व बैंक को निर्देश दिए कि वे किसान के मुआवजे का आधा-आधा भुगतान ब्याज सहित करे। जो कोर्ट का निर्णय आए उसके बाद इसका निर्णय ले लें। किसान को परेशानी नहीं होनी चाहिए। अगली परिवेदना कमेटी की बैठक तक भुगतान हो जाए, अन्यथा एक रात रेवेन्यू कोर्ट में रखा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *