करनाल: जननायक जनता पार्टी के बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ की और से महासम्मेलन का आयोजन किया गया, मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा के उप मुख्यमंत्री  दुष्यंत चौटाला ने शिरकत की, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और पार्टी संगठन को मजबूत बनाने की बात कही। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले दिनों में पार्टी की सोच को लोगों तक पहुंचाया जाएगा।अभय चौटाला द्वारा हरियाणा परिवर्तन यात्रा निकालने जाने के सवाल पर दुष्यंत चौटाला ने चुटकी लेते हुए कहा, कुंडू की तो सुनी थी।

नासिर जुनैद के नरकंकाल मिलने के मामले को लेकर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि यह मामला अभी जांच में है और उसमें कुछ भी ट्रेसिंग होती है तो जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। पत्रकारों ने सवाल किया कि जेजेपी ने 5100 रुपए बढ़ापा पेंशन देने का वायदा किया था, लेकिन हाल ही में जारी हुए हरियाणा के बजट में सिर्फ 250 रुपए ही पेंशन की बढ़ौतरी की गई है, जिस पर दुष्यंत चौटाला ने जवाब दिया कि 250 रुपए तो बढ़ें। अब तक की अपडेट यह है कि अगर कुछ बढ़ौतरी हुई है तो लोगों ने उसका आभार जताया है। जिसकी हमें भी खुशी है और समय के अनुसार भी आगे बढ़ौतरी होती रहेगी। ऐसे में पूरी कोशिश रहेगी कि इसको 5100 रुपए तक लेकर जाए।

विधानसभा में उनके चाचा द्वारा लगाए गए आरोप पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जिस नेता ने उन पर आरोप लगाए है उनको वे ना तो सीरियस पोलिटिशियन मानते है और ना ही सीरियसली लेते है और ना ही मैं उनके सवालों पर कोई जवाब देना चाहता।

कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम पर जवाब दिया कि जो पार्टी अपने संगठन को जोड़ नहीं पाती, वह देश को क्या जोड़ेगी। कांग्रेस पार्टी कमजोर हो रही है। अभय चौटाला द्वारा हरियाणा परिवर्तन यात्रा निकालने जाने के सवाल पर दुष्यंत चौटाला ने चुटकी लेते हुए कहा, कुंडू की तो सुनी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *