प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला रविवार को पानीपत पहुंचे। वे शहर के सेक्टर 11 स्थित JJP नेता देवेंद्र कादियान के आवास पर आए। यहां पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने फिर से अपने चाचा अभय सिंह चौटाला पर कटाक्ष किया है।

इसके अलावा उन्होंने G-20 सम्मेलन से हरियाणा को फायदा पहुंचने की बात कही है। उन्होंने कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि यह सम्मेलन हरियाणा में होने जा रहा है। मीडिया से महज 1 मिनट तक बात करने और कार्यकर्ताओं से मिलकर दुष्यंत वापस चले गए।

दुष्यंत चौटाला से पूछा गया कि उनके चाचा अभय सिंह चौटाला ने विधानसभा में उन पर एयरपोर्ट के पास की जमीन हड़पने के आरोप जड़े हैं। इसका उन्होंने जबाब क्यों नहीं दिया। इस पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मैं नॉन सीरियस लोगों के सवालों का जवाब नहीं देता हूं। फेक्चुअल चीज पर जवाब देता हूं। वहीं, इनेलो पार्टी की ओर से अभय चौटाला की प्रदेश भर में चलने वाली पैदल यात्रा के बारे में कहा कि उन्होंने बलराज कुंडू की यात्रा का तो सुना था, मगर इनके बारे में पता नहीं है।

डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला से पूछा गया कि आगामी 2024 के चुनावों की उनकी किस तरह की तैयारियां है। क्या उनकी पार्टी अकेले ही चुनाव लड़ेगी। इसके जबाब में उन्होंने कहा कि चुनावी व्यक्ति चुनाव के लिए हर समय तैयार रहता है। वह पूरी तरह से विधानसभा और लोकसभा के चुनाव को लेकर तैयार है। 4 साल में उनके कार्यकर्ताओं ने मेहनत की है, उसका नतीजा 2024 में दिखेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *