रेवाड़ी/समृद्धि पाराशर: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर रेवाड़ी पहुंचे। इस दौरान गांव बोहका में जनसभा की। इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए दुष्यंत ने कहा कि गठबंधन सरकार प्रदेश का चंहुमुंखी विकास कराने में लगी है। उन्होंने कहा कि कुछ सालों के अंदर ही हमने लोगों के हितों को लेकर कई बड़े फैसले लिए है, जिनका आज प्रदेश की जनता का भरपूर लाभ मिल रहा है।

दुष्यंत ने कहा कि प्रदेश में आज चाहे सड़कें हो या फिर पेयजल की व्यवस्था हर तरफ विकास के काम चल रहे है। उन्होंने गांव मंदौला की सड़क का निर्माण कार्य एक सप्ताह के अंदर शुरू कराने की बात कही। इतना ही नहीं उन्होंने ग्रामीणों की तरफ से रखी गई ज्यादातर मांगों को पूरा करने का वायदा किया। कुछ देर बाद दुष्यंत चौटाला शहर सहित कई अन्य जगह कार्यक्रम में शामिल होंगे। कुछ जगह जलपान का कार्यक्रम भी रखा गया है, जिसमें कुछ नए चेहरे पार्टी में शामिल हो सकते हैं।

जेजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष अभिमन्यु राव ने बताया कि उपमुख्यमंत्री दड़ौली आश्रम में स्वामी शरणानंद जी महाराज की द्वितीय पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम के बाद वे जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ बैठक करेंगे। दोपहर बाद 3 बजे गांव खोरी में राजकीय विद्यालय के नए भवन का उद्घाटन करने के बाद जनसभा करेंगे। डिप्टी सीएम मॉडल टाउन, गांव भाड़ावास, बेरवाल, हरचंदपुर, खेड़ा, बावल, धारूहेड़ा में पार्टी समर्थकों व कार्यकर्ताओं के निवास पर जलपाल कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *