टोहाना/समृद्धि पराशर: हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेन्द्र सिंह बबली ने आज टोहाना में नागरिकों की समस्याओं को सुना और उनकी समीक्षा कर संबंधित विभाग के अधिकारियों से जल्द निपटान करने के निर्देश दिए।
कैबिनेट मंत्री ने आज टोहाना के बिढ़ाईखेड़ा में आमजन की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही उपस्थित अधिकारियों को समाधान के लिए आदेश दिए।
उन्होंने कहा कि सभी विभागों के अधिकारी आपसी तालमेल बनाकर कार्य करें तथा लोगों की शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द निपटान किया जाए।
उन्होंने कहा कि संबंधित विभागों के अधिकारी आमजन की बिजली, पानी व अन्य मूलभूत सुविधाओं की शिकायतों को संवेदनशील होकर प्राथमिकता के आधार पर हल करें। किसी भी शिकायत को दूर करने में अगर किसी भी प्रकार की समस्या है तो संबंधित व्यक्ति को बुलाकर सही तरीके से समझाएं ताकि वह व्यक्ति अपनी शिकायत का निवारण तय मापदंडो अनुसार करवा सके।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों की मांग के अनुरूप नई परियोजनाओं के लिए भी प्रस्ताव तैयार किए जा रहे हैं। इन कार्यों को भी जल्द पूरा किया जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि विकास कार्यों को गुणवतापूर्वक निर्धारित समयावधि में पूरा करें, ताकि समय पर जनता को उनका लाभ मिल सके।