थानेसर विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि समाज की सेवा सबसे पहला कार्य है, जरूरतमंद व्यक्ति का कार्य समय रहते और समय पर हो जाए इससे ज्यादा बड़ी बात नहीं हो सकती है। केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य लगातार किए जा रहे है और संबंधित व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।

विधायक वीरवार को थानेसर के गांव डोडा खेड़ी में विकसित भारत जनसंवाद संकल्प यात्रा के दौरान गांव के राजकीय प्राथमिक पाठशाला में आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों को सम्बोधित कर रहे थे।

उन्होंने भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने की शपथ दिलाई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समावेशी विकास की अवधारणा को आगे बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शिक्षा, स्वास्थ्य, कानून व्यवस्था, महिला सशक्तिकरण, युवा उत्थान और अंत्योदय को हासिल करने के लिए अनेक योजनाएं शुरू की। सूचना प्रौद्योगिकी का प्रयोग कर व्यवस्था परिर्वतन किया है। बीपीएल परिवारों के लिए आय सीमा 1.20 लाख से बढ़ाकर 1.80 लाख सालाना की गई है।

उन्होंने आयुष्मान भारत, चिरायु योजना, निरोगी हरियाणा योजना, सामाजिक सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री अत्योदय परिवार उत्थान योजना आदि की जानकारी दी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपने को साकार करने के लिए विकसित भारत संकल्प एवं जनसंवाद यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यह संकल्प यात्रा प्रदेश के हर जिले के वार्ड व गांवों में पहुंच कर समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने और वंचित पात्र व्यक्ति को मौके पर ही लाभ दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रयासों से समाज के अंतिम व्यक्ति को घर बैठे सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है। सरकार की योजनाओं से वंचित लोगों को भी लाभ देने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प एवं जनसंवाद यात्रा एक मील का पत्थर साबित होगी।

दिव्यांग छात्रा मीनाक्षी ने विधायक को पेंशन के लिए कहा तो वो अभी पेंशन के लिए पात्र नहीं थी परंतु विधायक ने कहा कि पात्र होते ही आपकी पेंशन शुरू हो जाएगी, मीनाक्षी को विधायक ने अपनी तरफ से 3 हजार रुपए की राशि सहायतार्थ राशि के रूप में दी और एक इलेक्ट्रिक ट्राई साईकिल भी देने की बात कही। इसके अलावा दिव्यांग राहुल की मांग पर उसे भी एक इलेक्ट्रॉनिक ट्राई साइकिल देने का वादा किया।

इस गांव में आपकी बेटी हमारी बेटी के 8 लाभार्थी, पीएमएमवीवाई के 14, मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के 4 लाभार्थी लाभ ले रहे है। गांव डोडा खेड़ी में सैकड़ों लोगों ने एलईडी वैन के जरिए हरियाणा व राज्य सरकार की उपलब्धियों को डॉक्यूमेंट्री फिल्मों को देखा। इस फिल्मों के जरिए लोगों को सरकार की तमाम उपलब्धियों और योजनाओं की जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में ही ड्रोन प्रणाली से नैनो खाद का प्रयोग करने की प्रक्रिया को भी बारीकी से देखा।

विधायक ने कहा कि इस कार्यक्रम में मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत विभिन्न विभागों के लाभार्थियों ने अपनी सफलता की कहानी के अनुभवों को भी साझा किया। इस दौरान दर्जनों लोगों ने विभिन्न विभागों के स्टॉलों से योजनाओं की जानकारी हासिल की और योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन भी दिया।

इस कार्यक्रम में ही सूचना जनसम्पर्क भाषा एवं संस्कृति विभाग की तरफ से राज्य सरकार की उपलब्धियों तथा केन्द्र सरकार की उपलब्यिां भी सभी लोगों को वितरित की गई। इस मौके पर विधायक ने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी तथा मौके पर सम्बन्धित अधिकारियों को समाधान करने के निर्देश भी दिए। इस मौके पर गांव के सरपंच अनिल कुमार, सुपरवाईजर शोभा,बाबू राम, डा. राजेश, सिरसपाल, राकेश, आजाद, यश्पाल, रामजीलाल, चुहड़ सिंह, सोम कुमार, धर्मेन्द्र, बीर सिंह, राम बक्श, राम प्रताप सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *