झज्जर आवास पर पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औम प्रकाश धनखड़ l झज्जर पहुंचने पर ओमप्रकाश धनखड़ का पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया जोरदार स्वागत वही इस मौके पर पत्रकारों से रूबरू होते हुए भाजपा राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि चुनाव आयोग व अन्य संस्थाओं को ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए जिसमें राजनीतिक पार्टियों द्वारा चुनाव में की जा रही घोषणाओं के साथ उक्त प्रदेश का बजटीय आंकलन भी घोषणा पत्र में प्रकाशित होना चाहिए। कांग्रेस बड़ी बड़ी झूठी घोषणा करके वोट बटोरने में माहिर है।

बजट के अभाव में वादे पूरे होते नही। इस तरह से जनादेश की चालाकी से की जा रही चोरी को रोकने का समय आ गया है। यह गंभीर विषय है इस पर बड़े स्तर पर चर्चा होनी चाहिए। ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि लोकतंत्र में हितसाधक या कहिये लाभार्थियों को भी यह पता चले कि घोषणा को पूरा करने के लिए प्रदेश सरकार के पास बजटीय प्रावधान है या नही, या केवल झूठी घोषणा ही है।

भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस ने राजस्थान में पिछले विधानसभा चुनावों में घोषणा की थी कि कांग्रेस की सरकार बनते ही 10 दिन में किसानों का कर्जा माफ कर देंगे। कांगेस सरकार द्वारा कर्ज माफी का वादा तय समय मे पूरा नहीं करने पर एक किसान ने तो वीडियो बनाकर आत्महत्या कर ली थी। धनखड़ ने कहा कि कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनावों में सरकारी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन योजना को लागू करने की घोषणा की थी ।

अब कांग्रेस के मुख्यमंत्री योजना को लागू करने के लिए केंद्र सरकार से बजट की मांग कर रहे हैं। धनखड़ ने कहा कि कांग्रेस अब भी चुनावी प्रदेशों में भी बजट का आंकलन किए बिना झूठे वादे कर रही है। चाहे छत्तीसगढ़ हो या अन्य राज्य। झूठे वादे कर जनादेश की चोरी करना कांग्रेस की आदत बन चुका है।

वहीं कांग्रेसी नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम की बयान पर भी बोले धनखड़ कहा भगवान श्रीराम सर्वव्यापक हैं लेकिन कांग्रेस भगवान श्री राम को काल्पनिक मानती रही है। जबकि भगवान श्रीराम सर्वव्यापक हैं । ईश्वर के पर्याय है राम। राम की महिमा अनंत हैं।कांग्रेस ने अयोध्या में श्री राम मंदिर के निर्माण कार्य को रोकने के लिए 21 -21 वकील माननीय अदालत में पैरवी के लिए लगाए। कांग्रेसियों को पता नही है की हर भारतीय के ह्रदय राम बसता है। हे राम! कांग्रेस को सद्बुद्धि दे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *