चंडीगढ़/समृद्धि पराशर: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज सोनीपत के मदीना गांव में किसानों के बीच पहुंचकर खेतों में धान क्या लगाए, भाजपा उन पर कटाक्ष करने में जुट गई है। रोहतक भाजपा प्रदेश कार्यालय में महिला मोर्चा की बैठक लेने पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने राहुल गांधी के इस काम पर चुटकी लेते हुए कांग्रेस पर कटाक्ष किया।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी फ्री आदमी है और मौसम अच्छा देखकर खेतों में घुस गए। लेकिन कांग्रेस पार्टी ये जवाब दे कि 8 साल तक किसानों के लिए तैयार की गई स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को क्यों दबाए बैठे हुए थे। कांग्रेस को तो किसानों से माफी मांगनी चाहिए। कांग्रेस पार्टी के लोग भट्टा परसौल वाले लोग हैं। जनता उन्हें किसी कीमत पर नहीं भूल सकती और हरियाणा में तो किसानों की हजारों एकड़ जमीन उन्होंने पूंजी पतियों के हवाले कर दी। उन्होंने कहा कि पूरे देश में हरियाणा एकमात्र ऐसा राज्य है जिसमें मौजूदा सरकार ने फसलों का एमएसपी सबसे ज्यादा दिया है और जो कांग्रेस के लोग इसे मुद्दा बनाकर हल्ला मचा रहे है, उनसे वे किसी भी मंच पर बहस करने के लिए तैयार हैं।

उन्होंने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी का संगठन इतना ही मजबूत था तो 2019 में दोनों हुड्डा पिता-पुत्र लोकसभा चुनाव में क्यों हारे थे। जहां तक मेरी हार की बात है, उस समय हमारा पन्ने का संगठन नहीं था। भूपेंद्र हुड्डा ने तो कांग्रेस के नेताओं को ही तड़ीपार कर दिया और किसी को लाठियों से पीटवाया था। ऐसे में स्वाभाविक है कि उनके विरोधी गुट के लोग इकट्ठा होकर अपनी आवाज उठाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *