हिसार/समृद्धि पराशर: हरियाणा में आगामी चुनावों को लेकर जजपा के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया है। दिग्विजय ने एक वर्कर मीटिंग में खुलकर कहा कि हम भी महसूस करते हैं कि इस सरकार में वो ठाठ नहीं है जो चौधरी देवीलाल की सरकार में हुआ करते थे। या फिर हमारी पिछली 5 साल की सरकार में थे। वो ठाठ चाहिए तो अपने को 46 सीट चाहिए।

दिग्विजय ने सीएम का नाम लिए बिना उनके भाजपा की सरकार कहने वाले बयान पर कहा कि मुख्यमंत्री सही कहते हैं, यह सरकार भाजपा की है, JJP की नहीं है। 10 सीट से सरकार नहीं बनती। कांग्रेस के साथ सरकार बनाने का प्रयास करते तो 31 के साथ 10 जोड़ने पर भी सरकार नहीं बनती। निर्दलीय कांग्रेस के साथ नहीं आते। हुड्‌डा आज के दिन कुछ भी कहें, मैने आपको इनकी सारी बात बता दी।

बोले- हमने BJP के खिलाफ वोट मांगे
दिग्विजय ने कहा कि सरकार एक ही तरीके से बनती थी। हमने चाहे भाजपा के खिलाफ वोट मांगे हो, परंतु मुद्दा था कि दुष्यंत जीतने के बाद अपने वायदे पूरे कैसे करें। मैं नाम नहीं लूंगा कि एक आदमी ने कहा कि यह भाजपा की सरकार है, जजपा की नहीं, वह तो सहयोगी है। उसकी बात सही है।

दुष्यंत को दबाने की कोशिश कर रहे दूसरे
दिग्विजय ने कहा कि सच्चाई यह है कि हम भी महसूस करते हैं कि वो ठाठ नहीं है जो चौधरी देवीलाल की सरकार में हुआ करते थे। या पीछे अपनी 5 साल की सरकार रही, उसमें जो ठाठ थे। ये ठाठ इसलिए नहीं क्योंकि राज में हमारा हिस्सा 20 प्रतिशत है। दूसरे की कोशिश भी रहती है कि इन्हें किसी न किसी तरीके से दबा लिया जाए। श्रेय न लेने दिया जाए और आगे न बढ़ने दिया जाए।

दिग्विजय ने कहा कि हमारी उम्मीद दुष्यंत से 100 प्रतिशत की है और हमारे पास सीट 10 है। दीपेंद्र हुड्‌डा और भूपेंद्र हुड्‌डा एक ही बात कहते हैं कि 5100 रुपए पेंशन नहीं कर पाया। मैं पिता-पुत्र से पूछना चाहता हूं कि हमारे नौजवान जब रोहतक में जाया करता था तो ऐसे लगता था कि विदेश में आ गए। हमारे इलाकों का हाल अलग था और रोहतक का हाल अलग था।

कहा- 2024 में जजपा 55 सीटें लाएगी
आज दुष्यंत के खिलाफ दुष्प्रचार करते हैं। दुष्यंत के पास जितनी कलम की ताकत थी उसने प्रयोग किया। अगर आप चाहते हो कि वो राज आ जाए। इसके लिए 46 सीट चाहिए। आप दुष्यंत को आजमा रहे हो, परंतु उसके पास ताकत 10 प्रतिशत है। इसलिए गुजारिश करता हूं कि नाराज तो अपनों से हुआ करें। आप मेरी बात का विश्वास करो, दुष्यंत की नीयत में खोट नहीं है। 2024 में हालात ऐसे बन जाएंगे कि जजपा 50 से 55 सीटें लेकर जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *