झज्जर/समृद्धि पराशर: झज्जर के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में जननायक जनता पार्टी की छात्र संघ इकाई ईनसो के कार्यकर्ताओं की बैठक लेने पहुंचे पार्टी महासचिव दिग्विजय चौटाला, जननायक जनता पार्टी के महासचिव दिग्विजय चौटाला का पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में पहुंचने पर ईनसो के कार्यकर्ता व पार्टी के पदाधिकारियों ने जोरदार स्वागत किया l पार्टी महासचिव दिग्विजय चौटाला ने हिसार में आयोजित होने वाले ईनसो के नव संकल्प छात्र दिवस के 21वें समारोह का न्योता दिया और पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक भी ली l

प्रेस वार्ता के दौरान दिग्विजय चौटाला ने अभय चौटाला को धमकी मिलने के सवाल का भी दिया जवाब कहा बड़ी हैरानी की बात है कि जो लोग दूसरों को धमकी देते थे आज उनको भी धमकियां मिल रही है और फिर वो डर भी गए और पुलिस के पास भी चले गए और आज बड़ी हैरानी होती है प्रदेश में एक चलन सा हो गया है विदेश से धमकी भरी कॉल करवाओ और फिर दो सुरक्षा गार्ड हासिल करो और हम तो पहले सुनते थे कि अभय चौटाला लोगों को धमकाते हैं ये फिर कोई बड़ा ही बदमाश होगा जिसने धमकी दी है आज के दिन अभय सिंह को कोई पूछ नहीं रहा है और ना ही कोई अखबार और चैनल उन्हें दिखा रहा है यह केवल पब्लिसिटी स्टंट है और कुछ नहीं है धमकी तो उन्हें जब मिली थी जब सरकार थी पाकिस्तान से धमकी भरा फोन आया था क्या पता उनका कोई पिछला हिसाब किताब बाकी हो l

राजस्थान चुनाव में जननायक जनता पार्टी के चुनाव लड़ने के सवाल पर भी बोले दिग्विजय सिंह चौटाला कहा की पार्टी राजस्थान में मेहनत कर रही है और राजस्थान विधानसभा चुनाव में पार्टी सोच है कि राजस्थान की मुख्यमंत्री की कुर्सी पर किसान और कमरे का बेटा बैठे जिसको लेकर पार्टी राजस्थान में पूरी मेहनत कर रही है l
वहीं विपक्षी एकता के इंडिया नाम को लेकर भी बोले दिग्विजय चौटाला इंडिया अच्छा नाम है मगर वह इंडिया क्या कर पाता है यह आने वाले समय में पता चलेगा इंडिया नाम रख लेने मात्र से उसमें जान नहीं फुकी जा सकती बिखरे हुए लोग हैं अभी उनमें आपसी सहमति भी नहीं है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *