हरियाणा के पूर्व CM भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के चार डिप्टी सीएम बनाए जाने के बयान पर उन्हीं की पार्टी में विरोध के सूर उठने लगे हैं।

कांग्रेस के पूर्व गृहमंत्री सुभाष बत्रा ने हुड्डा के 4 डिप्टी सीएम वाले बयान पर उन्हें घेरा। सुभाष बत्रा ने कहा कि भूपेन्द्र सिंह हुड्डा जात-पात की राजनीति कर रहे हैं।

उन्होंने एक बार नहीं कई बार कहा कि चार डिप्टी सीएम एक ब्राह्मण, एक बैकवर्ड, एक दलीत और एक समान्य वर्ग से बनाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि अभी एक साल चुनाव को बचा हुआ है। अभी तो सरकार आई नहीं वे अपनी कैबिनेट की घोषणा कर रहे है। खुद को सीएम के लिए तय कर रहे हैं।

उन्होंने एक बार भी पंजाबी समुदाय का नाम नहीं लिया कि डिप्टी सीएम पंजाबी समुदाय से बनेगा। इनसे अच्छी तो बीजेपी और मोदी है, जिन्होंने छोटे से गांव के मनोहर लाल को सीएम बनाया।

पूर्व गृहमंत्री सुभाष बत्रा ने कहा कि वे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को इस बारे में लेटर लिखेंगे।

साथ ही बताया जाएगा कि किस प्रकार से भूपेन्द्र हुड्डा पार्टी लाइन से हटकर जात-पात आधारित राजनीति कर रहे हैं। हुड्डा उदयभान और कुमारी सैलजा को भी कुछ नहीं समझते।

सुभाष बत्रा ने कहा कि भूपेन्द्र सिंह हुड्डा कह रहे हैं कि 2019 के हमारे (कांग्रेस) के एजेंडे में था कि हम चार डिप्टी सीएम बनाएंगे, लेकिन क्या कांग्रेस जीत पाई।

साथ ही कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा प्रतिपक्ष नेता हैं, उनको कास्ट बेस राजनीति नहीं करनी चाहिए। यह अच्छा नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *