करनाल/समृद्धि पाराशर: करनाल कांग्रेस के जिला संयोजक त्रिलोचन सिंह ने कहा कि मोदी सरकार की सच्चाई सबके सामने लाने वाले सत्यपाल मलिक को परेशान करने के लिए सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर परेशान किया जा रहा है।

सरकार की इस साजिश की कांग्रेस कड़े शब्दों में निंदा करती है। उन्होंने कहा कि प्रेस को दिए बयान के जरिए सत्यपाल मलिक ने जो सच्चाई सबके सामने रखी, उससे मोदी सरकार बौखला गई।

लोगों की आवाज को दबाने के लिए सरकार ईडी और सीबीआई का गलत इस्तेमाल कर रही है। ओछे हथकंडे अपनाए जा रहे हैं।

त्रिलोचन सिंह ने कहा कि पहले की सरकारों के समय भी राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री पर लोग पुस्तकों के जरिए व अन्य माध्यम से कटाक्ष करते थे, लेकिन कभी सरकारों ने बदले की भावना से कार्रवाई नहीं की।

लोकतंत्र में सबको अपनी बात रखने का हक है, लेकिन खेद की बात है कि मोदी सरकार लोकतंत्र की हत्या कर तानाशाह बनकर काम कर रही है। जब-जब किसी व्यक्ति ने सरकार का चेहरा बेनकाब किया, उसके खिलाफ झूठे केस करवाए गए।

ईडी की रेड डलवा कर परेशान किया गया। कांग्रेस सवाल करती है कि सत्यपाल मलिक को सीबीआई द्वारा क्यों बुलाया गया, इसको लेकर स्पष्टीकरण जारी किया जाए।

उन्होंने कहा कि सत्यपाल मलिक के जज्बे को कांग्रेस सलाम करती है। उन्होंने सच्चाई को उजागर करने का काम किया है, इसके लिए कांग्रेस उनका धन्यवाद करती है। मोदी की तानाशाह सरकार को सत्ता से बेदखल करने के लिए सबको एकजुट होकर अपनी आवाज बुलंद रखनी पड़ेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *