करनाल/समृद्धि पराशर: आम आदमी पार्टी ने डा. बीके कौशिक को पूर्व कर्मचारी प्रकोष्ठ का हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। पार्टी के कार्यकर्ता और कई पूर्व कर्मचारी डा. बीके कौशिक के निवास पर उन्हें बधाई देने पहुंचे।
पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस मौके पर मधु लाठर, रिताक्षी और नरेंद्र लाठर ने आम आदमी पार्टी की नीतियों में आस्था जताते हुए सदस्यता ग्रहण की। प्रो. बीके कौशिक ने तीनों पूर्व कर्मचारियों को पार्टी का पटका पहनाया और कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को पूरा सम्मान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेवारी सौंपी है उसे वह ईमानदारी से निभाएंगे।
आप की जनहितेषी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। डा. कौशिक ने कहा कि हरियाणा की गठबंधन सरकार पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए बड़ी तेजी से सार्वजनिक सेवा के क्षेत्र में निजीकरण कर रही है। बेरोजगारी बढ़ती जा रही है।
आम आदमी पार्टी हरियाणा पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करवाने के लिए सभी कर्मचारियों के साथ मिलकर संघर्ष कर रही है। आठवें वेतन आयोग के गठन व वेतन विसंगतियां दूर करवाने को लेकर भी प्रयास किए जा रहे हैं।
कच्चे कर्मचारियों को पक्का करवाने के लिए सरकारों के समक्ष मुद्दे उठाए हैं। इस अवसर पर जिला सचिव संजीव मेहता, कृष्ण सैनी व जेके साहनी मौजूद रहे।